27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रग्स मामले में भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया पर आरोप, जानें पूरी डिटेल

एक अधिकारी ने गुमनामी का अनुरोध करते हुए आईएएनएस को बताया कि, दोनों अधिकारियों की पहचान को उजागर नहीं किया गया है। दोनों जांच अधिकारियों पर दो आरोपियों, हर्ष लिम्बाचिया और करिश्मा प्रकाश को नवंबर में क्रमश: जमानत और अंतरिम जमानत मिलने के बाद कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
harsh.png

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया की जांच में दो आरोपियों को राहत देने में कथित संदिग्ध भूमिका के लिए अपनी मुंबई जोनल यूनिट से दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को दी।

एक अधिकारी ने गुमनामी का अनुरोध करते हुए आईएएनएस को बताया कि, दोनों अधिकारियों की पहचान को उजागर नहीं किया गया है। दोनों जांच अधिकारियों पर दो आरोपियों, हर्ष लिम्बाचिया और करिश्मा प्रकाश को नवंबर में क्रमश: जमानत और अंतरिम जमानत मिलने के बाद कार्रवाई की गई।

लिम्बाचिया हाई-प्रोफाइल टेलीविजन पर्सनालिटी भारती सिंह के पति हैं, जबकि करिश्मा प्रकाश बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर हैं। लिम्बाचिया और करिश्मा प्रकाश दोनों के आवास पर पिछले महीने एनसीबी की टीमों द्वारा छापेमारी की गई थी, जहां से कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद किए गए थे।

हालांकि भारती और लिम्बाचिया को गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी, वहीं करिश्मा प्रकाश ने एनसीबी के जांच में शामिल होने को लेकर भेजे गए समन को नजरअंदाज करते हुए बाद में अंतरिम जमानत हासिल कर ली थी। इन दोनों ही घटनाक्रमों में दोनों आईओ की कथित भूमिका अब संदेह के घेरे में है।

अधिकारी ने संकेत दिया कि एनसीबी ने यह कदम जोनल निदेशक समीर वानखेड़े द्वारा आदेशित एक आंतरिक जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट पर उठाया है और निलंबन मामले में पूर्ण विभागीय जांच होता है, जिसमें वकीलों सहित कुछ अन्य लोगों की संभावित भागीदारी भी सामने आ सकती है।