
डंकी ने शुक्रवार रिलीज के 9वें दिन किया ताबड़तोड़ कलेक्शन
Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान की डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित कर दिया है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं। ऐसे में फिल्म ने सालार को जबरदस्त टक्कर दे दी है। डंकी की जहां रफ्तार बेहद कम थी वहीं, हफ्ते बाद डंकी की शानदार कमाई हुई है। डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म कॉमेडी ड्रामा लवस्टोरी है जो फैन्स को खासी पसंद आ रही है। अब डंकी की कमाई पर ब्रेक लगना मुश्किल ही नजर आ रहा है। गुरुवार को भी डंकी ने विशाल कलेक्शन किया था अब शुक्रवार को भी Sacnilk के ट्रेड के अनुसार भौकाल कमाई की है।
'डंकी' ने 9वें दिन किया इतना कलेक्शन (Dunki Box Office Collection Day 9)
Sacnilk के ट्रेड के मुताबिक शाहरुख खान की डंकी ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन शुक्रवार 29 दिसंबर को 10.00 करोड़ की कमाई कर डाली है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 318 करोड़ हो गया है।
शाहरुख खान की फिल्म डंकी में पठान और जवान की तरह जबरदस्त एक्शन सीन तो नहीं हैं। लेकिन फिल्म जज्बातों से भरपूर है और एक सच्चे घटनाक्रम पर बेस्ड है। फिल्म से उम्मीद है कि ये इस वीकेंड 350 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी।
Published on:
30 Dec 2023 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
