
Dunki Box Office Collection Day 18:डंकी की कमाई में 18वें दिन फिर आया उछाल
Dunki Box Office Collection Day 18: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को रिलीज हुए 18 दिन हो गए हैं। यह एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म को दर्शको से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। साथ ही इसने शानदार कलेक्शन भी किया है। ‘डंकी’ की कमाई की रफ्तार वैसी नहीं है जितनी उम्मीद की गई थी। इसकी एक वजह प्रभास की ‘सालार’ से क्लैश माना जा रह है। इसेक बावजूद भी शाहरुख खान की फिल्म ने देश और दुनिया में अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है। आइए जानते हैं ‘डंकी’ ने रिलीज के तीसरे संडे को यानी 18वें कितने नोट छापे हैं?
जानिए ‘डंकी’ ने रिलीज के 18वें दिन कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे को 4.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘डंकी’ का 18 दिनों का कुल कलेक्शन अब 216.57 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख की फिल्म ने रिलीज के 17 दिनों में 436.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के 18वें दिन 440 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और विक्की कौशल ने अहम रोल प्ले किया है।
Updated on:
08 Jan 2024 02:26 pm
Published on:
08 Jan 2024 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
