
Dunki Box Office Collection Day 14: डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14
Dunki Box Office Collection Day 14: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म को दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। हालांकि, फिल्म को प्रभास की 'सालार' के साथ टकराव का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से 'डंकी' की कमाई पर भी असर पड़ा है। इस फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन में कितने करोड़ का कलेक्शन किया है, इसके बारे में यहां जानते हैं।
फिल्म ‘डंकी’ ने शुरुआती दिन 29.2 करोड़ से अपनी कमाई की। अपने पहले हफ्ते में 160.22 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। दूसरे हफ्ते में भी 'डंकी' ने अच्छी कमाई की है। 9वें दिन 7 करोड़, 10वें दिन 9 करोड़, 11वें दिन 11.5 करोड़, 12वें दिन 9.05 करोड़, और 13वें दिन 3.85 करोड़ का कलेक्शन हुआ। इस फिल्म की रिलीज के 14वें दिन, यानी दूसरे बुधवार की शुरुआती कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
जानिए ‘डंकी’ ने रिलीज के 14वें दिन कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘डंकी’ ने रिलीज के दूसरे बुधवार यानी 14वें दिन 3.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘डंकी’ की 14 दिनों की कमाई अब 203.92 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 409.89 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और इसमें शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी सहित कईं कलाकारों ने प्रमुख भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: 'सालार' का 13वें दिन भी थम नहीं रहा कलेक्शन, बुधवार को कमाई हुई आंधी
Updated on:
04 Jan 2024 04:47 pm
Published on:
04 Jan 2024 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
