3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dunki First Review: शाहरुख मारेंगे हैट्रिक, फिल्म हिट होगी या फ्लॉप? पढ़िए ‘डंकी’ का पहला रिव्यू

Dunki First Review: ‘डंकी’ का पहला रिव्यू 2 महीने पहले ही आ गया है, जानें 'जवान' के बाद शाहरुख खान की ये फिल्म भी होगी ब्लॉकबस्टर?

less than 1 minute read
Google source verification
dunki_first_review.jpg

शाहरुख खान की डंकी का पहला रिव्यू आया सामने

Shah Rukh Khan Dunki: शाहरुख खान की ‘जवान’ के बाद आने वाली फिल्म 'डंकी' का पहला रिव्यू आ गया है। डंकी को रिलीज होने में लगभग 2 महीने का समय है पर फिल्म पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर आने को तैयार है और बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने फिल्म का शुरूआती हिस्सा देख लिया है तो उन्होंने फिल्म को शाहरुख खान की तीसरी ब्लॉकबस्टर मूवी बताया है, उन्होंने फिल्म को काफी अच्छा रिव्यू भी दिया है और साथ में फिल्म के बारे में कुछ हिंट भी दिए…

बोमन ईरानी ने बताई फिल्म की कहान (Boman Irani On Dunki First Review)
बोमन ईरानी ने बताया कि उन्होंने फिल्म देख ली है वह बोले इस साल शाहरुख खान हिट की हैट्रिक लगाएंगे। 'पठान' और 'जवान' की तरफ 'डंकी' भी हिट होगी। दरअसल, बोमन ईरानी हाल ही में मुंबई में नए CINTAA कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने इस इवेंट में अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' पर बात की।

Shah Rukh Khan Jawan: अब शाहरुख खान के फैंस फिल्म का रिव्यू सुनकर काफी खुश हो गए ,हैं फिल्म का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं, बोमन ने बताया कि 'डंकी' की कहानी बहुत अलग है। राजकुमार हिरानी की फिल्म जितनी एंटरटेनिंग होती है उतनी या ये उन सभी से ज्यादा एंटरटेनिंग है, आप इस फिल्म से कुछ नया सिखेंगे और आपको मजा भी खूब आएगा।

'डंकी' 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान, बोमन ईरानी और तापसी पन्नू हैं। इसी दिन साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘सालार’ भी रिलीज हो रही है, दोनों फिल्मों में तगड़ा क्लैश होने वाला है