
डंकी और सालार की एडवांस बुकिंग से जाने कौन निकला आगे
Dunki Vs Salaar: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) गुरुवार 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। वहीं सालार एक दिन बाद 22 दिसंबर को रिलीज होगी। अब दोनों ही फिल्मों के ओपनिंग यानी पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। जहां पहले शाहरुख खान की डंकी का अलग ही बज बना हुआ था वहीं, अब मंगलवार को शाहरुख खान के अरमानों को बड़ा झटका लगा है। जो आंकडे अब सामने आए हैं उसके अनुसार सालार ने डंकी का पछाड़ दिया है। आईये जानते हैं कौन सुपरस्टार निकला आगे…
'सालार' निकली 'डंकी' से आगे (Dunki Vs Salaar Day 1 Opening Collection)
सालार के ना सिर्फ 2.62 लाख अधिक टिकट्स बिक चुके है, बल्कि कमाई में भी अब प्रभास की फिल्म 3 करोड़ से लीड ले रही है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 'सालार' से आगे चल रही 'डंकी' कमाई में भी पिछड़ चुकी है। मंगलवार रात तक शाहरुख खान की फिल्म के लिए 3,64,487 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। अब फिल्म ने 10.39 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
सोमवार को जहां 'डंकी' के करीब 10 हजार शोज के लिए बुकिंग हो रही थी, वहीं अब इसके शोज की संख्या बढ़कर 12,720 हो गई है। 'डंकी' के पास एडवांस बुकिंग के लिए अब सिर्फ बुधवार का दिन है। जबकि 'सालार' की एडवांस बुकिंग गुरुवार को भी होगी।
'सालार' के बिके दोगुने टिकट्स (Salaar Advance Booking)
दूसरी ओर, प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी 'सालार' के शोज भी बढ़ाए गए हैं। सोमवार तक जहां फिल्म के 6000 शोज के लिए एडवांस बुकिंग हो रही थी, वहीं मंगलवार को 6,888 शोज के लिए एडवांस बुकिंग हुई। मंगलवार को 'सालार' की टिकटों की बिक्री में 148% की तेजी आई है।
Published on:
20 Dec 2023 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
