16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saif-Kareena के बेटे के नाम की चर्चा के बीच हुआ Kangana Ranaut का पुराना वीडियो वायरल, तैमूर के नाम पर कही थी ये बात

रविवार की सुबह एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) दिया दूसरे बेटे को जन्म सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) के बेटे के नाम पर चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) का पुराना वीडियो

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 21, 2021

During Kareena Kapoor Baby Birth Kangana Ranaut Old Video Goes Viral

During Kareena Kapoor Baby Birth Kangana Ranaut Old Video Goes Viral

नई दिल्ली। रविवार सुबह करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दे दिया है। करीना ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर बच्चे के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि जब सैफ और करीना ने अपने पहले बेटे का नाम तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) रखा था। तब पूरे परिवार को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। आम से लेकर खास तक सभी तैमूर नाम पर अपनी राय रखते हुए नज़र आए थे। वहीं अब जब दूसरा बेटे के नाम पर विचारा किया जा रहा है। इस बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो काफी सुर्खियों में आ गया है। जिसमें वह तैमूर के नाम पर अपनी राय रखती हुईं दिखाई दे रही हैं।

दरअसल, करीना के बेटे के जन्म के बाद कंगना रनौत ( Kangana Rananut ) का जो वीडिया सामने आया है। उसमें वह सैफ अली खान संग ही दिखाई दे रही हैं। सैफ और करीना बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' ( Koffee With Karan ) में पहुंचे हुए हैं। शो में इस दौरान जब कंगना से तैमूर के नाम पर फैल रहे नेगेटिव कॉमेंट के बारें में पूछा जाता है कि वह कहती हैं कि वह जानती हैं कि तैमूर के बारें में नकारात्मकता फैलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- दूसरी बार भी बेटा होने के बाद टूटा Kareena-Saif का सपना, चाहती थीं बेटी का मां बनाना

कंगना कहती हैं कि 'उन्हें लगता है कि जो बच्चा इस दुनिया में नया है। उसके लिए ऐसी समीक्षा देना बेहद गलत है। वह नहीं समझ पाती कि क्यों लोग दूसरों की खुशियों में शामिल नहीं होते पाते हैं। कंगना आगे कहती हैं कि चाहे कोई सुपरहिट फिल्म हो, कोई मां बने ऐसे में इन बातों का सामने आना काफी नेगेटिव लगता है। तब ऐसा महसूस होता है कि यह सोसाइटी कहां जा रही है।'

यह भी पढ़ें- दूसरे बच्चे के नाम पर ट्रोल हो रहे हैं Saif-Kareena, लोग बोलें- 'तैमूर के बाद आ गया औरंगजेब'

कंगना का पुराना वीडियो सामने आने पर अब लोग उन्हें सचेत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया लोग उन्हें वीडियो पर टैग कर कहत रहे हैं कि 'एक बार फिर से करीना-सैफ के दूसरे बच्चे के नाम पर फनी जोक्स बनाए जा रहे हैं। ऐसे में कंगना आप अपनी प्रतिक्रिया मत देना और अगर दें भी तो कॉफी विद करण में जो आपने कहा उसे ध्यान में रख लेना।'