16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्वारंटाइन के दौरान एक्ट्रेस निया शर्मा ने कराया बोल्ड फोटोशूट,अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान

क्वारंटाइन के दौरान निया शर्मा ( Nia Sharma ) ने कराया फोटोशूट कैमरे के सामने दिए बोल्ड पोज ब्लैक एंड वाइट में सोशल मीडिया पर वीडियो की पोस्ट

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 30, 2020

निया शर्मा ने कराया बोल्ड फोटोशूट

निया शर्मा ने कराया बोल्ड फोटोशूट

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ( Nia Sharma ) अपने बोल्ड अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। लॉकडाउन होने के बावजूद भी निया घर बैठे अपने ग्लैमरस लुक से सबको चौंका रही हैं। दरअसल, निया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। ब्लैक एंड वाइट वीडियो में वो कहर ढहती नज़र आ रही हैं।

इस वीडियो में निया फोटोशूट के लिए कैमरे के सामने पोज देती दिखाई दे रही हैं। फोटोशूट के दौरान निया वाइट कलर के टॉप पहने नज़र आ रही हैं। साथ ही हवा में उड़ती हुई उनकी जुल्फें उनके अंदाज को और भी खूबसूरत बना रहा है। वीडियो में निया वाइट कलर की शर्ट में भी दिखाई दे रही हैं। वाइट शर्ट में उन्होंने बालों को बन स्टाइल में बनाया हुआ है और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को पूरा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- "फ्लैशलाइट और आपका पसंदीदा गाना, फिर बस आपको अच्छा काम करने की जरूरत है।"

बता दें निया शर्मा इन दिनों एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) फेमस शो 'नागिन 4' ( Naagin 4 ) में भी दिखाई दे रही हैं। यही नहीं निया एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। टीवी शो 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' ( Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai ) से निया ने अपने करियर की शुरूआत की थी। लेकिन शो 'जमाई राजा' ( Jamai Raja ) से उन्हें काफी फेम मिला। यही नहीं निर्देशक विक्रम भट्ट ( Vikram Bhatt ) की वेब सीरीज़ 'ट्विस्टेड' ( Twisted ) के दोनों पार्ट में काम कर चुकी हैं। उनकी इस वेब सीरीज़ को काफी पसंद किया गया था।

View this post on Instagram

#toofaced Who said we can’t have #ladyballs👄

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on