23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान Sushmita Sen ने लगाया था Mithun Chakraborty पर छूने का आरोप

हिंदी सिनेमा में तमाम ऐसे मामले हुए हैं जब एक्‍टर्स पर शूटिंग के दौरान एक्टर पर बहकने के आरोप लगाया है। ऐसा ही आरोप बॉलीवुड एक्‍टर मिथुन चक्रवर्ती भी गलत तरीके से छूने के आरोप से अपना दामन नहीं बचा सके। साल 2006 की डायरेक्टर कल्पना लाजमी की फिल्म चिंगारी में सुष्मिता सेन और मिथुन लीड रोल में थे। इसी फिल्म के दौरान सुष्मिता सेन ने मिथुन चक्रवर्ती पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था।

2 min read
Google source verification
sushmita_.jpg

Sushmita Sen Mithun Chakraborty Controversy : सिनेमा जहत में अक्सर ऐसा देखा गया है कि फिल्म कि शूटिंग के दौरान एक्टर पर बहकने का आरोप लगाया जाता है। इसी प्रकार बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर मिथुन चक्रवर्ती पर सुष्मिता सेन ने शूटिंग के दौरान बहकने और गलत प्रकार से छूने का आरोप लगाया था। बॉलीवुड में इस प्रकार की घटना कई बैर हुई है। जैसे कि- जया प्रदा और दिलीप ताहिल का मामला खूब चर्चित रहा था। इसी तरह माधुरी दीक्षित और विनोद खन्‍ना का विवाद भी चर्चा में था।

इसी प्रकार बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर मिथुन चक्रवर्ती पर सुष्मिता सेन ने शूटिंग के दौरान बहकने और गलत प्रकार से छूने का आरोप लगाया था।यह बात साल 2006 की है। जब डायरेक्टर कल्पना लाजमी की फिल्म चिंगारी में सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे। इस फ‍िल्‍म में मिथुन चक्रवर्ती विलेन की भूमिका में थे। इस फिल्म को महाराष्ट्र के सतारा में शूट किया जा रहा था। इसी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती के बीच विवाद हो गया। इस फिल्म कि शूटिंग में सुष्मिता और मिथुन के बीच एक इंटीमेट सीन होना था। इस सीन को लेकर सुष्मिता सेन काफी घबराई हुई थी। इसी डर के कारण सुष्मिता को कई टेक लेने पड़े।

इस फिल्म कि शूटिंग में सुष्मिता और मिथुन के बीच एक इंटीमेट सीन होना था। इस सीन को लेकर सुष्मिता सेन काफी घबराई हुई थी। इसी डर के कारण सुष्मिता को कई टेक लेने पड़े। फाइनल टेक में सुष्मिता सेन को गुस्‍सा आ गया और वह सेट छोड़कर अपनी वैनिटी वैन में चली गईं। जब फिल्म की डायरेक्टर कल्पना लाजमी ने सुष्मिता से यह पूछी कि तुम सेट छोड़ कर क्यों चली गई। तब सुष्मिता ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती बहक गए थे। और जानबूझ कर उन्हें गलत तरीके से पकड़ा। जिसके बाद डायरेक्टर कल्पना लाजमी ने सुष्मिता को समझाया की इंटीमेट सीन के दौरान कभी कभी ऐसा हो जाता है। लेकिन यह बात दबी नहीं और मीडिया के सामने आ गई।

यह भी पढ़े- शाहिद कपूर ने कहा मेरे बच्चे नहीं जानते मैं क्या करता हूं, जानें क्यों शाहिद ने अपने बच्चों को अपनी एक्टिंग करियर के बारे में नहीं बताया