
dus ka dum salman khan and shahrukh khan fun video viral
बॅालीवुड इंडस्ट्री के करण-अर्जुन को कौन नहीं जानता। जी हम बात कर रहे हैं सलमान खान और शाहरुख खान की जिन्हें साथ देखने के लिए दुनिया तरस गई है। जब- जब भी ये स्टार्स साथ आए हैं वो मूमेंट आएकॅानिक बन गया। दोनों ने एक दूसरे की फिल्मों में यूं तो कई बार स्पैशल अपीयरेंस दी है पर एक बार फिर दोनों साथ में आ रहे हैं।
कुछ समय पहले खबरें थी कि बॉलीवुड के दोनों खान ‘जीरो’ से पहले ‘दस का दम’ फिनाले में साथ दिखाई दे सकते हैं। जी हां, शाहरुख खान सलमान खान के टीवी शो दस का दम में साथ मस्ती करते दिखाई देंगे।
हाल में ‘दस का दम’ फिनाले एपिसोड की वीडियोज सामने आई हैं। इन वीडियोज को देख आप भी इस एपिसोड को देखने के लिए एक्साइटेड हो जाएंगे। आपको बता दें ‘दस का दम’ फिनाले में शाहरुख खान और सलमान खान दर्शकों के सामने करण-अर्जुन वाले अवतार में नजर आएंगे। इन दोनों का साथ देने के लिए इनके साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी रानी मुखर्जी भी सेट पर ही मौजूद होंगी।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
खास बात यह है कि इस दौरान सलमान शाहरुख रो ठेले पर घुमाते नजर आएंगे। बता दें इन दिनों सलमान खान अपनी आगामी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी। वहीं शाहरुख खान जल्द ही फिल्म जीरो में दिखाई देंगे। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख एक बोने का किरदार अदा करेंगे। वहीं उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार अदा करेंगी। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
Updated on:
04 Aug 2018 09:55 am
Published on:
04 Aug 2018 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
