
salman khan akshay kumar
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्में अगले साल ईद के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही हैं। अक्षय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी जबकि इसी दिन सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' भी रिलीज होने वाली है।
'लक्ष्मी बॉम्ब' के निर्माताओं ने ट्विटर पर इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए लिखा,'ईद 2020 को सारे देश में मचेगा शोर, जब फटेगा 'लक्ष्मी बॉम्ब' आपके नजदीकी सिनेमा घरों में।' फिल्म वर्ष 2011 में प्रदर्शित तमिल फिल्म 'मुनि 2: कंचना' की रीमेक है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है। वहीं प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी होंगे।
बता दें कि 2020 में अक्षय की तीन फिल्में रिलीज होने वाली है। इनमें ईद पर 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb), दिवाली पर 'पृथ्वीराज' (Prithiviraj) और क्रिसमस पर 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) शामिल हैं।
Published on:
03 Nov 2019 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
