8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: बिन शादी बनी मां, पिता की शर्त से नहीं बनी दुल्हन, इस एक्टर के प्यार में थी पागल, कौन है फेमस प्रोड्यूसर

Birthday Special: फेमस एक्टर की बेटी और एक फेस प्रोड्यूसर ने पिता की एक शर्त की वजह से शादी नहीं की थी। ये एक फेमस एक्टर से प्यार करती थीं।

2 min read
Google source verification
प्रोड्यूसर मना रही अपना 49वां जन्मदिन

प्रोड्यूसर मना रही अपना 49वां जन्मदिन

Birthday Special: टीवी क्वीन कही जाने वाली फेमस प्रोड्यूसर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही है। बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया में इन्होंने शानदार काम किया है। इनके लाखों दीवाने हैं कई है जो इनसे शादी करने को तैयार थे, पर पिता की वजह से यह शादी नहीं कर पाईं। वह बॉलीवुड के फेमस एक्टर से प्यार करती थी, इनका दिल टूट चुका है। कई एक्ट्रेस इनकी वजह से इंडस्ट्री में आकर फेमस हुई हैं। हम बात कर रहे हैं एक्टर जितेंद्र की बेटी और टीवी शो प्रोड्यूसर एकता कपूर की। एकता की पर्सनल लाइफ भी किसी डेली सोप की तरह ही रही है। दर्द, दिल टूटना, बिन शादी मां बनना। एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने भी बहन की तरह कभी शादी नहीं की।

एकता कपूर इस एक्टर से करती थी प्यार (Ekta Kapoor Birthday)

एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को मुंबई में हुआ था। एकता कपूर ने 49 साल की होकर भी शादी नहीं की वह साल 2019 में सरोगेसी से मां बनी थीं। प्रोड्यूसर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शादी पिता की वजह से नहीं कि क्योंकि उनके पिता ने कहा था कि या तो तुम शादी कर लो या फिर काम। एकता कपूर ने काम चुना और उन्होंने टीवी को एक आकार दे दिया। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में पहला शो बनाया था 'मानो या ना मानो'। एकता कपूर ने ही साल 1994 में बालाजी टेलीविजन की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड को मिला नया प्रेम! सूरज बड़जात्या सलमान खान नहीं इस फेमस एक्टर संग करेंगे काम

एकता कपूर से शादी को लेकर हमेशा से सवाल पूछे जाते रहे हैं। एक बार एकता कपूर ने अपने प्यार की कहानी सुनाई थी। उन्होंने बताया, "मैं एक समय था जब चंडी पांडे से प्यार कर बैठी थीं। अगर वह मान जाते तो मैं आज बॉलीवुड वाइफ होती।" एकता कपूर का नाम कई बार करण जौहर से भी जुड़ चुका है, पर इस पूरे मामले पर कभी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।