9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस डर से ‘गुडबाय’ के ट्रेलर लॉन्च पर फूट-फूटकर रोने लगीं एकता कपूर, लोग बोले- ‘फिल्म हिट कराने की अच्छी तरकीब’

हाल ही में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता-स्टारर फिल्म Goodbye का ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद भी किया जा रहा है। ट्रेलर लॉन्च के लिए मुंबई में शानदार इवेंट का आयोजन किया गया था। इस दौरान निर्माता एकता कपूर समेत फिल्म के बाकी स्टारकास्ट ने भी शिरकत की। ट्रेलर लॉन्च के दौरान एकता कपूर भावुक हो गईं और जोर जोर से रोने लगीं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 07, 2022

ekta kapoor started crying on goodbye trailer launch event watch video

ekta kapoor started crying on goodbye trailer launch event watch video

हाल में हुए फिल्म 'गुडबॉय' (Goodbye) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एकता कपूर फूट फूटकर रोती नजर आ रही हैं। दरअसल, 'गुडबाय' ट्रेलर में दिखाया गया है कि रश्मिका मंदाना की मां यानी नीना गुप्ता की मौत हो जाती है। उनके अंतिम संस्कार को लेकर रश्मिका और अमिताभ बच्चन में बहस होती है।

इस सीन को याद करते हुए एकता कपूर कहती हैं, 'मां-बाप के जाने के दुख से बड़ा कोई दुख नहीं होता। पता नहीं लोग इसे कैसे डील करते हैं। हम सबने अपने पैरेंट्स के साथ बहुत बहस की है। हम सबने अपने पैरेंट्स को बहुत सी चीजें बोली भी हैं, गुस्सा भी किया है लेकिन एक वक्त ऐसा होता है। जब आपको एक डर होता है।'

उन्होंने आगे कहा 'कहते हैं सबसे कठिन जर्नी तब होती है जब आपको जन्म देने वाले नहीं होते। वो डर, वो फियर... मुझे नहीं पता लोग कैसे रहते हैं इसलिए यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। फिल्म एक परिवार के बारे में है।'

आपको बता दें एकता कपूर की इस फिल्म से रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड में एंट्री मारी है। इससे पहले वो अल्लू अर्जुन अभिनीत मेगा ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा: द राइज' में नज़र आई थीं। 'गुडबाय' में रश्मिका के साथ पावेल गुलाटी, नीन गुप्ता और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। फिल्म को विकास बहल द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरेगी।