
election-comission-issued-notice-to-channels-for-government-promotion
चुनाव आयोग ने Zee TV और इसके ग्रुप चैनल &TV को Show Cause जारी किया है। आयोग ने यह एक्शन कांग्रेस की उस शिकायत के बाद लिया गया है जिसमें चैनल पर सरकार की स्कीम को प्रमोट करने का आरोप लगाया गया है। पार्टी के अनुसार यह Code Of Conduct यानी की आचार संहिता का उल्लंघन है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चैनल को 24 घंटों के अंदर चुनाव आयोग को इसका जवाब देना होगा।
दरअसल टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) और 'तुझसे हैं राब्ता' (Tujhse Hai Raabta) पर सरकार की 'उज्जवला योजना', 'स्वच्छ भारत मिशन' और 'मुद्रा लोन' के प्रचार करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही साथ Zee Marathi के सीरियल Tula Pahate Re पर 'मेक इन इंडिया' का प्रचार करने का आरोप लगा है।
चैनल ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा है कि यह कंटेंट पब्लिक इंटरेस्ट का है। उन्होंने कहा, 'एक जिम्मेदार राष्ट्रीय चैनल होने के नाते Zee ने हमेशा ही अपने कंटेंट गाइडलाइन के अनुसार ही अपने कंटेंट बनाया हैं। शोज में सरकार की नीतिओं को दिखाना लोगों के हित को ध्यान में रखकर स्वेच्छा से उठाया कदम था।'
Published on:
10 Apr 2019 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
