
pm modi
निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बायोपिक की रिलीज पर लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के अंत तक रोक लगा दी। आयोग ने कहा कि ऐसी किसी भी सामग्री को नहीं दिखाया जा सकता जो चुनाव में सभी दावेदारों को समान अवसर उपलब्ध कराने के सिद्धांत से मेल नहीं खाती हो।
मूवी की रिलीज को उस समय रोका गया है जब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू सर्टिफिकेट के साथ पास किया जा चुका था। बता दें कि हाल में फिल्म को यू सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था।
बताते चलें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। अदालत का कहना था कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था इलेक्शन कमीशन है। यह कहते हुए उच्चतम न्यायालय ने यह मामला चुनाव आयोग के हाथों में सौंप दिया था।
Published on:
10 Apr 2019 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
