
बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के बीच गहरी हुई दोस्ती
BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के घर में अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान (Fukra Insaan) और एलविश यादव एक दूसरे के साथ पक्की यारी निभाते नजर आ रहे हैं। जबकि घर के बाहर उनके फॉलोअर्स और सपोर्ट्स आपस में एक दूसरे से लड़ भिड़ रहे हैं। घर के अंदर अभिषेक और एलविश के लिए गेम बाद में लेकिन भाईचारा सबसे पहले है, जिसे दोनों #bhaicharaontop कहते हैं। जबकि बाहर दोनों के बीच तगड़ी ट्विटर और सोशल मीडिया वॉर चल रही है।
BB OTT 2: दरअसल बात ये है कि कुछ दिनों पहले अभिषेक मल्हान के भाई ट्रिगर्ड इंसान (Triggered Insaan) उर्फ निश्चय मल्हान (Nischay Malhan) ने अपने एक वीडियो में कहा, ’20 मिलियन फॉलोअर्स ऐसे ही नहीं बनाए हैं, बड़े प्यार से और मेहनत से ये फॉलोअर्स मिले हैं।” ये स्टेटमेंट उन्होंने अभिषेक मल्हान के फैंस को मोटिवेट करने के लिए बोला था। हालांकि उनका ये कॉमेंट एलविश यादव के दोस्त लव कटारिया (Luv Kataria) को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इस पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए अभिषेक मल्हान को मात देने की बात कही और कहा कि 20 मिलियन फॉलोअर्स का घमंड है, जो वो चूर कर देंगे। इसके बाद फिर से एलविश यादव और अभिषेक मल्हान के फैंस आपस में भिड़ गए।
वहीं ये बात यही पर नहीं रुकी और लव कटारिया को जवाब देते हुए निश्चय मल्हान ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “हां भाई बहुत घमंड है फॉलोअर्स का, हो जाओ ऑफेंड जिसे होना है। बात के बीच से आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट प्वाइंट बनाने की आदत है कुछ लोगो की। डिमोटिवेट पांडा गैंग को मोटिवेट करने के लिए बोला था, वैसे ही मैं भी करूंगा अपने सब्सक्रिप्शन से वोट लेकिन इसमें भी नफरत देने के लिए कंटेंट मिल गया कुछ लोगो को।”
गौरतलब है कि इन सब के बाद अब तक ये ट्विटर वॉर जारी है और लव कटारिया के जवाब देते हुए वीडियो लगातार ट्विटर पर सामने आ रहे हैं। हालांकि शो का विनर कौन होगा, इसका खुलासा शो के फिनाले यानि 14 अगस्त को ही होगा। इस बीच ट्विटर पर ‘DESERVING WINNER MANISHA’ भी ट्रेंड कर रहा है।
Published on:
06 Aug 2023 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
