8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Kangana Ranaut की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का टीजर देखकर आपकी आंखें भी खा जाएंगी धोखा, एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल

अक्सर एक्टर अपने लुक और एक्टिंग से सबको चौंका देते हैं। कई बार तो असली व्यक्ति और एक्टर द्वारा निभाए किरदार में अंतर करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही अब कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी 'इमरजेंसी' में देखने को मिल रहा है। सभी उनके लुक को देख कर हैरान हैं। वो हूबहू पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसी लग रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jul 14, 2022

emergency teaser out teaser kangana ranaut portrays pm indira gandhi

emergency teaser out teaser kangana ranaut portrays pm indira gandhi

कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। कंगना रनौत इस फिल्म में देश की सबसे ताकतवर महिला रहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं। सोशल मीडिया पर लुक की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म में इमरजेंसी का वक्त दिखाया गया है।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए टीजर पोस्ट किया है। टीजर की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है। कंगना को पीछे से दिखाया जाता है। एक शख्स आता है और कंगना से पूछता है, जब प्रेसिडेंट निक्सन फोन लाइन पर आएं तो क्या वह आपको मैडम कहकर संबोधित कर सकते हैं। इस पर कंगना जवाब देती हैं, ठीक है, एक मिनट अमेरिका के प्रेसिडेंट को कह देना कि मुझे मेरे दफ्तर में सब मैडम नहीं सर कहते हैं।

टीजर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'पेश है #EmergencyFirstLook! दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण...।'

फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया है।‘इमरजेंसी’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में कंगना रनौत छोटे सफेद बाल, चेहरे पर हल्की झुर्रियों में नजर आ रही हैं। इसके अलावा फिल्म के टीजर में कंगना का एकदम कॉन्फिडेंट अंदाज देखने को मिल रहा है।

कंगना के लुक, एक्सप्रेशंस से लेकर उनकी आवाज को इंदिरा गांधी से मैच करने की काफी कोशिश की गई है। आप इस वीडियो को चौंक जाएंगे। वो इसमें बिल्कुल प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसी दिख रही हैं। आप भी उन्हें देखकर धोखा खा जाएंगे। कंगना रनौत के लुक की सोशल मीडिया पर जबरदस्त तारीफ हो रही है।

रिपोर्ट्स हैं कि उनका लुक एकदम परफेक्ट आए इसलिए उन्होंने ऑस्कर विनिंग मेकअप आर्टिस्ट David Malinowski को हायर किया है। इसके साथ ही शायद ही आपको बता हो कि फिल्म को कंगना रनौत ही डायरेक्ट कर रही हैं। ये पहली बार नहीं होगा जब कंगना किसी फिल्म का डायरेक्शन कर रही हों। इससे पहले उन्होंने मणिकर्णिका को डायरक्ट किया था।