
जुबिन गर्ग के जन्मदिन पर पत्नी का इमोशनल पोस्ट आया सामने। (फोटो सोर्स: गरिमा सैकिया गर्ग इंस्टाग्राम)
Zubeen Garg Birthday Wife Post: करीब दो महीने पहले दुनिया को अपने सुरों से दीवाना बनाने वाले ‘या अली, मदद आली’ फेम जुबिन गर्ग हमेशा के लिए खामोश हो गए। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई दर्दनाक घटना ने संगीत जगत को हिला दिया। अगर किस्मत ने साथ दिया होता, तो आज 18 नवंबर को जुबिन अपना 53वां जन्मदिन मना रहे होते।
जन्मदिन के इस मौके पर उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसे पढ़कर हर फैन की आंखें नम हो गईं।
19 सितंबर को जुबिन स्कूबा डाइविंग के लिए समुद्र में गए थे, लेकिन कुछ घंटों बाद उनका शव लहरों में तैरता मिला। वे अगले दिन शुरू होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने पहुंचे थे, लेकिन नियति ने उनसे पहले ही मंच छीन लिया। इसके बाद इवेंट को रद्द कर दिया गया था। उनकी असमय मौत से पूरा देश सदमे में है और आज भी फैंस उनकी यादों को दिल से लगाए बैठे हैं।
जुबिन गर्ग के जन्मदिन पर उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग का दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- “इस जन्म से लेकर हर जन्म तक, हम अपनी कहानी साथ लिखेंगे, गोल्डी… जन्मदिन मुबारक। जहां भी हो, सुरक्षित रहना।”
नोट के साथ-साथ गरिमा ने कई तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें दोनों की हंसी, साथ बिताए खूबसूरत पल और उनके प्यार भरे सफर की झलक साफ नजर आती है। हर फोटो उनके गहरे प्यार और अटूट रिश्ते की गवाही देती है।
जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग कमाल की मल्टीटैलेंटेड पर्सनालिटी हैं। 4 फरवरी 2002 को जुबीन से शादी करने वाली गरिमा न सिर्फ एक बेहतरीन कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं, बल्कि फिल्म निर्माण की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुकी हैं। गरिमा ने असमिया फिल्मों में अपने हुनर से दर्शकों को बार-बार चौंकाया है। ‘मिशन चाइना’, ‘कंचनजंघा’ और ‘सिकार’ जैसी फिल्मों में उनके काम की खूब तारीफ होती रही है। गरिमा सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी लोगों की चहेती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो लगातार उनके पोस्ट और अपडेट्स पर प्यार बरसाते रहते हैं। कुल मिलाकर, गरिमा सैकिया गर्ग एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने जुबीन गर्ग की विरासत को सम्मान देते हुए अपने दम पर भी एक खास मुकाम हासिल किया है।
Published on:
18 Nov 2025 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
