
इमरान हाशमी ने अपने सीरियल किसर टैग पर बात की
Emraan Hashmi New Movie: बॉलीवुड एक्टर और आलिया भट्ट के भाई इमरान हाशमी को लोग फिल्मों में एक सीरियल किसर के नाम से जानते हैं। उन्होंने अपने करियर के शुरूआत में काफी बोल्ड सीन्स देकर इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी। ऐसे में हर कोई उन्हें सीरियल किसर का टैग मिला। इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में विलेन की भूमिका निभाई। लोगों को उनका ये खलनायक रूप बेहद पसंद आया। अब इमरान हाशमी ने इस पूरे मामले पर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्हें सीरियल किसर के टैग से जब लोग बुलाते थे तो कैसा लगता था? कैसे उन्होंने इस टैग को अपने ऊपर से हटाया।
इमरान हाशमी ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी और अपनी फिल्मों को लेकर बात की। इसी दौरान उन्होंने अपने सीरियल किसर वाले टैग को लेकर भी बात की। इमरान हाशमी ने बताया, "एक समय था जब मुझे सीरियल किसर का टैग मिला था, लेकिन मैं उससे चिढ़ने लगा था। मैं चाहता था कि लोग मुझे थोड़ी गंभीरता से लें। मेरे करियर में साल 2003 से 2012 तक मेरी छवि को इस तरह निचोड़ा गया था कि वो एक लेबल बन गया था, वो मार्केटिंग में इस्तेमाल किया जाता था। हर फिल्म में बिना वजह चीजें डाली जाती थीं। और मीडिया में भी जब आता था एक टैग लाइन, तो मेरे नाम से पहले वो टैग आता था- सीरियल किसर।"
इमरान हाशमी ने आगे कहा, “लेकिन ये टैग मेरी खुद की देन है, मैंने खुद को दिया था तो मैं किसी और को जिम्मेदार नहीं बना सकता, होता क्या है, जब आप उस फेज से निकलते हैं जहां पर वो फिल्में चलती हैं,वो सभी चीज होती है, लेकिन फिर बाद में आप अपने अगले फेज में जाना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि आपको लोग एक्टर के तौर पर जानें आपको सीरियस लें। मैं एक एक्टर हूं और मेरा काम है अलग-अलग किरदार निभाया, तो लोग फिर से वही घिसी-पीटी बातें क्यों करने लगते हैं? इसलिए मैं कभी-कभी इस बात से चिढ़ जाता था। ऐसे में अगर इमरान की आने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की बात करें तो ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है।
Published on:
11 Apr 2025 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
