31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नताशा से पहले हार्दिक पांड्या कर रहे थे इस फेमस एक्ट्रेस को डेट? बोलीं- हमारी बात होती थी, हम डेटिंग…

Hardik Pandya Dating Bollywood Actress: हार्दिक पांड्या और इमरान हाशमी की हीरोइन रही ईशा गुप्ता ने अपना और हार्दिक के रिश्ते के कंफर्म किया और बताया कि आखिर दोनों का रिश्ता क्यों टूटा था।

3 min read
Google source verification
Esha Gupta revealed Dated Hardik Pandya

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हार्दिक पांड्या को लेकर की बात

Hardik Pandya Dating Bollywood Actress: ईशा गुप्ता एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं। क्रिकेटर और अभिनेत्रियों के बीच प्यार, शादी और तलाक अक्सर देखा गया है। हाल ही में जन्नत 2 एक्ट्रेस ने हार्दिक पांड्या संग रिश्ते पर खुलकर बात की है। 2018 में खबर थी कि ईशा गुप्ता और हार्दिक पांड्या दोनों एक रिश्ते में हैं और उसी रिश्ते की 7 साल बाद एक्ट्रेस ने सच्चाई बताई है। ईशा ने बताया कि हां हम एक दूसरे से बात करते थे लेकिन बात डेटिंग तक नहीं पहुंची। दोनों को समझ आ गया था कि हम अलग हैं इसलिए रिश्ता आगे नहीं बढ़ा।

ईशा गुप्ता ने हार्दिक पांड्या संग रिश्ते की बताई सच्चाई (Esha Gupta React Hardik Pandya Dating)

ईशा गुप्ता ने सिद्धार्थ कन्नन से खास बातचीत की। इस दौरान ईशा ने कहा, “हां, कुछ समय तक हमारी बात होती थी। हम डेटिंग की स्टेज तक पहुंचे ही नहीं। बस दो से तीन बार मिले, कुछ महीने बात हुई और फिर सब खत्म हो गया। ये वो दौर था जब लगता है शायद कुछ हो जाएगा, शायद न हो। लेकिन डेटिंग जैसा कुछ नहीं था।” ईशा से आगे पूछा गया कि क्या वह और हार्दिक कपल बन सकते थे? तो ईशा ने इसपर खुलकर दिल की बात रखी।

यह भी पढ़ें: Sardaar ji 3 में हानिया आमिर के विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी! बोले- जो देशों को…

ईशा गुप्ता ने बताया कब हुई थी हार्दिक से बात बंद (Hardik Pandya Esha Gupta)

ईशा गुप्ता ने कहा, "हां, शायद हो सकता था, लेकिन शायद किस्मत में ऐसा होना लिखा नहीं था। वैसे भी उस समय हार्दिक और उनके दोस्त एक रिएलिटी में किए गए बयानबाजी के चलते मुश्किल में फंसे थे। तब तक हमारी बातचीत भी बंद हो चुकी थी।”

एक दूसरे के लिए नहीं थे सूटेबल (Esha Gupta on relation with Hardik Pandya)

ईशा गुप्ता ने अपनी और हार्दिक दोनों के बीच बात बंद क्यों हुई, इसका भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, “हमें बस ये एहसास हो गया था कि हम एक जैसे नहीं हैं। एक दूसरे के लिए सूटेबल नहीं हैं और हर किसी का एक टाइप होता है। मुझे लाइमलाइट से ज्यादा परिवार और रियल लाइफ पसंद है। बेशक मुझे अपना काम पसंद है, लेकिन आखिर में मुझे घर जाकर अपनी मां से पूछना अच्छा लगता है कि क्या चल रहा है, उनकी डांट खाना, मुझे ये सब पसंद है।”

2018 में फैली थी ईशा और हार्दिक के रिश्ते की अफवाह

बता दें, 2018 में ही हार्दिक पांड्या और उनकी एक्स वाइफ नताशा की मुलाकात हुई थी। दोनों पहली मुंबई के एक नाइट क्लब में मिले थे। एक कॉमन फ्रेंड ने दोनों को मिलवाया था। उस समय नताशा नहीं जानती थी कि हार्दिक एक क्रिकेटर हैं। हार्दिक पांड्या ने खुद इसका खुलासा किया था कि दोनों की मुलाकात दोस्ती और फिर जल्द प्यार में बदल गई थी और इसी साल हार्दिक के साथ ईशा का नाम भी जुड़ा था।

2024 में हार्दिक और नताशा का हुआ तलाक (Hardik Pandya Natasa Divorce)

हार्दिक और नताशा जब मिले उस समय हार्दिक ईशा गुप्ता से बातचीत कर रहे थे या नहीं, ये किसी को नहीं मालूम, लेकिन नताशा से मिलने के बाद दोनों एक रिश्ते में आ गए और कोरोना के समय 2020 में कपल ने शादी कर ली थी और 2024 में दोनों ने तलाक भी ले लिया।