scriptEvery day a new lesson is learned in life: Raveena Tandon | जिंदगी में हर दिन एक नई सीख मिलती है, इस चीज के लिए कोई खेद नहीं है : रवीना टंडन | Patrika News

जिंदगी में हर दिन एक नई सीख मिलती है, इस चीज के लिए कोई खेद नहीं है : रवीना टंडन

locationमुंबईPublished: Sep 14, 2020 01:56:14 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

रवीना टंडन का मानना है कि जिंदगी में हर दिन एक नई सीख मिलती है। रवीना टंडन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए तीन दशक हो गए हैं। रवीना ने अपने फिल्मी सफर को याद करते हुए कहा, 'यह एक लंबा और शानदार सफर रहा है।

shilpa shetty and raveena tandon
shilpa shetty and raveena tandon
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का मानना है कि जिंदगी में हर दिन एक नई सीख मिलती है। रवीना टंडन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए तीन दशक हो गए हैं। रवीना ने अपने फिल्मी सफर को याद करते हुए कहा, 'यह एक लंबा और शानदार सफर रहा है। इसने मुझे काफी कुछ सिखाया है। मुझे याद है कि जब मैंने शुरुआत की थी, उस वक्त मेरी उम्र काफी कम थी। यह आसान नहीं था, लेकिन मैंने भी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करना जारी रखा, जिससे अपने लिए एक सम्मानयोग्य जगह बना सकूं। इन सालों में मैंने बहुत कुछ सीखा है। हर दिन का आगमन एक नई सीख के साथ होता है।'
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.