
Natasha Suri
मुझे कई रिजेक्शन और फेलियर का सामना करना पड़ा है। मेरे कई साइन किए हुए प्रोजेक्ट फेल हो गए। कई फिल्मों से मुझे एन वक्त पर रिप्लेस कर दिया गया। मुझे आगे कितनी सफलता मिलेगी यह किस्मत की बात है। मेहनत करना हमारा काम है। यह कहना है कि फिल्म 'डेंजरस' (Film Dangerous) की एक्ट्रेस नताशा सूरी (Natasha Suri) का। नताशा ने पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत (Exclusive Interview) में फिल्म की शूटिंग और अपने कॅरियर के बारे में बताया।
कामयाबी में भाग्य का अहम रोल
मेहनत करना हमारा काम है। आपकी कामयाबी में भाग्य का अहम रोल होता है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह ऑफर और इस बेहतरीन फिल्म में काम करने का मौका मिला। मुझे कई बार रिजेक्शन और फेलियर का सामना करना पड़ा। मेरे कई प्रोजेक्ट साइन किए हुए फेल हो गए। कई प्रोजेक्ट में मुझे एंड टाइम पर रिप्लेस कर दिया गया। अब मुझे खुशी है कि मुझे बढ़िया फिल्म में काम किया है। मैं इसका श्रेय अपने मां को देना चाहूंगी। मेरी मां इस शहर में एक्ट्रेस बनने आई थी। लेकिन उनका अधूरा सपना अब मैं पूरा करने जा रही हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे कामयाबी मिले।
नेपोटिज्म हर जगह
अगर आप इंडस्ट्री से नहीं हो तो आपको टिके रहने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आउटसाइडर्स को इतनी आसानी से काम नहीं मिलता। ऐसे लोग भी मिल जाएंगे जो आपको मौका देंगे। नेपोटिज्म आपको हर जगह मिलेगा। मैं स्कूल के समय से इस प्रकार की चीजों को देखती आई हूं। अगर आप में टैलेंट है तो आपको देर से सही पर कामयाबी जरूर मिलेगी।
डेब्यू फिल्म
'डेंजरस' मेरी पहली फिल्म है जिसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे अपनी डेब्यू फिल्म में बेहतरीन अदाकारा बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ काम करने का मौका मिला। बिपाशा इसमें बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। करण भी बहुत अच्छे स्टार है। दोनों ही कलाकार ने मेरी मदद की। शूटिंग के दौरान बिपाशा ने मुझे बहुत कुछ बताया।
डिजिटल का क्रेज और बढ़ेगा
टेक्नोलॉजी इतनी पॉवरफुल हो गई है कि आज हर इंसान के पास स्मार्टफोन है। थिएटर में शायद इतने लोग नहीं जा पाते देखने के लिए, लेकिन फोन में आसानी से देख सकते हैं। 'डेंजरस' रिलीज होने के बाद कई लोगों ने मुझे फोन और मैसेज कर बधाई दी। डिजिटल प्लेटफॉर्म बहुत ही अच्छा है। भविष्य में इसका का क्रेज और बढ़ेगा। मैं उम्मीद करती हूं कि फिल्में जल्द ही सिनेमा हॉल में रिलीज होंगी, लेकिन अब ओटीटी पर फिर भी लोग देखना पसंद करेंगे।
फैंस से की अपील
अगस्त की शुरुआत में कुछ जरूरी काम से पुणे गई थी। इसके बाद बीमार पड़ गई। लगातार बुखार आने के बाद कोरोना जांच करवाई, तो पता चला वायरस की चपेट में आ गई हूं। कोविड-19 की वजह से फिल्म का प्रमोशन भी नहीं कर सकी।
Published on:
22 Aug 2020 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
