25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म के पोस्टर देखकर सोचा करता था कि एक दिन मैं भी ऐसे पोस्टर में नजर आउंगा:अमित बिमरोत

अमित बिमरोत ने 'रेड' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अब वे जल्द ही राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' में नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification
Amit Bimrot and Rajkumar

Amit Bimrot and Rajkumar

राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' और इमरान हाशमी के साथ वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' में काम कर रहे एक्टर अमित बिमरोत ने पत्रिका एंटरटेनमेंट को दिए साक्षात्कार में इन फिल्मों और अपने कॅरियर को लेकर अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, 'जब पिंकसिटी में थिएटर से जुड़ा था, तब जेकेके में महेश नगर से लगभग 6 किमी पैदल आया करता था। रास्ते में एक मोबाइल की शॉप थी, जिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' के पोस्टर को देखकर सोचा करता था कि एक दिन एेसा मौका आएगा, तब मेरी फोटो भी एेसे पोस्टर में दिखाई देगी। वो सपना काफी हद तक 'रेड' फिल्म ने पूरा कर दिया है, लेकिन उम्मीद और सपने जिन्दगी भर चलते हैं, एेसे में अभी जीवन में कई मुकाम हासिल करने हैं और अपनी खुद की पहचान बनानी बाकी है।'

इन फिल्मों में आएंगे नजर:
अमित बिमरोत ने 'रेड' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अब वे जल्द ही राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' और शाहरुख खान के प्रोडक्शन रेड चिली की वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं।

रॉ एजेंट का किरदार:

अमित ने बताया कि 'बार्ड ऑफ ब्लड' बिलाल सिद्दकी की बुक है, जिस पर इसी नाम से वेब सीरीज बनाई जा रही है। इसमें रॉ एजेंट के काम करने के तरीके से लेकर उनके मिशन में आने वाली चुनौतियों को दिखाया जाएगा। यह नेटफ्लिक्स की इंडिया में पहली एक्शन वेब सीरीज है, जो अभी से चर्चाओं में बनी हुई है। इसके पहले 'सेक्रेड गेम्स' की इतनी चर्चा हुई थी।

फिल्म स्कूल में जो सपना देखा वो पूरा हुआ:
उन्होंने बताया, 'जब मैं फिल्म स्कूल पुणे में था, तब 'मेड इन चाइना' जैसी फिल्मों के ही सपने देखा करता था। इस फिल्म में मेरा किरदार लोगों को बहुत पसंद आएगा। राजकुमार राव एफटीआईआई के सीनियर भी रहे हैं, एेसे में जब हम सीन करते थे, तो पेपर में जो होता था, उससे बेहतर करके ही बाहर निकलते थे। राज के साथ काम करना चुनौतिपूर्ण था, लेकिन पॉजिटिव वे में। वो काम को लेकर बहुत अवेयर रहते हैं, एेसे में मुझे भी अच्छी परफॉर्मेंस देने का लक्ष्य होता था और सभी सीन हमारे बहुत शानदार निकले हैं।'