बॉलीवुड

अभिनेता नहीं इतिहासकार बनना चाहते थे नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान, ऐसे आए फिल्मों में

वे इतिहास पढ़ रहे थे और उन्हें इसमें काफी दिलचस्पी थी। वे इसी में अपना कॅरियर बनाना चाहते थे।

2 min read
Aug 02, 2018
Vivaan shah

'सात खून माफ', 'हैप्पी न्यू ईयर', और बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता विवान शाह ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर पत्रिका एंटरटेनमेंट से बातचीत की। बता दें कि हाल में उनकी एक कॉमेड़ी फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विवान की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई।

'बॉम्बे वेलवेट' का किरदार सबसे मजेदार रहा:
विवान ने बताया कि उन्हें अब तक की उनकी फिल्मों में से 'बॉम्बे वेलवेट' का किरदार सबसे मजेदार लगा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उन्हें 'टोनी' का किरदार करने में सबसे ज्यादा मजा आया। विवान ने कहा कि जिस तरह का किरदार गली के गुंडे ऐसे लोग मैनें बहुत देखे हैं। हमारी गली में ऐसे बहुत से लड़के हैं। मैं उनके साथ बड़ा हुआ हूं तो मेरा रियल लाइफ का अनुभव फिल्म में काम आया।

वेब सीरीज में आएंगे नजर:
विवान ने बताया कि वे जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज अगस्त में रिलीज होने वाली है। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। अभी इसकी शूटिंग चल रही है और जल्द ही शूटिंंग पूरी हो जाएगी। इस वेब सीरीज का नाम है 'ओनली फॉर सिंगल'। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी जोनर की वेब सीरीज होगी।

टीवी शोज में दिलचस्पी नहीं:
विवान से जब पूछा गया कि अगर उन्हें कोई टीवी शो आॅफर होता है तो क्या वे करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा, अगर मुझे 80 और 90 के दशक के शो जैसे 'नुक्कड', 'जासूस करमचंद' और 'बुनियाद' जैसे शो का आॅफर हो तो ही करूंगा।

हिस्टोरियन बनना चाहते थे विवान:
विवान ने बताया कि वे फिल्मों में आने से पहले हिस्टोरियन बनना चाहते थे। वे इतिहास पढ़ रहे थे और उन्हें इसमें काफी दिलचस्पी थी। वे इसी में अपना कॅरियर बनाना चाहते थे। उन्हें लगता था कि इसी में उनकी तरक्की होगी। उन्होंने बताया कि जब वे कॉलेज में थे तो एक दिन विशाल भारद्वाज ने उन्हें फिल्म 'सात खून माफ' का आॅफर दिया। विवान ने कहा, यह मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था और मैंने अपनी एक्टिंग पर ध्यान देना शुरू किया।

कोर्ट मैरिज करूंगा:
हाल में रिलीज हुई विवान की फिल्म'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' इंडियन ट्रेडिशनल शादी के माहौल पर आधारित है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस तरह की शादीयों का माहौल अच्छा लगता है लेकिन वे जब शादी करेंगे तो चुपचाप करेंगे। बिना किसी धूम धड़ाके के कोर्ट मैरिज करूंगा।

ये भी पढ़ें

7 अगस्त से वरुण-अनुष्का करेंगे पूरे देश का दौरा,इस खास काम को देंगे अंजाम

Published on:
02 Aug 2018 04:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर