21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाल्गुनी के याद पिया की आने लगी के रीमेक में नजर आएंगी दिव्या खोसला, यहां दिखी पहली झलक

Falguni Pathak Song Yaad piya ki aane lagi Remake Version : Popular Singer फाल्गुनी पाठक का HIT सांग 'याद पिया की आने लगी' काफी पॉपुलर हुआ। 90 के दशक में आए इस गाने के लोग आज भी फैन हैं। अब फाल्गुनी पाठक द्वारा गाए गए मशहूर गीत 'याद पिया की आने लगी' का रीमेक वर्जन आने वाला है।

2 min read
Google source verification

image

rohit sharma

Oct 14, 2019

divyakumar.png

मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक ( Falguni Pathak ) के हिट सांग 'याद पिया की आने लगी' काफी पॉपुलर हुआ। 90 के दशक में आए इस गाने के लोग आज भी फैन हैं। अब फाल्गुनी पाठक द्वारा गाए गए मशहूर गीत 'याद पिया की आने लगी' का रीमेक वर्जन आने वाला है।

View this post on Instagram

My Space...#happyspace

A post shared by Falguni.J.Pathak (@falgunipathak12) on

जी हां, 90 के दशक में आए इस गाने के रीमेक की प्लानिंग हो रही है। गाने को दिव्या कुमार खोसला के साथ रिक्रिएट किया जा रहा है। दिव्या के इस गाने की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा।

बता दें, फाल्गुनी पाठक के इस पॉपुलर गाने के रीमेक की पहली झलक सामने आ गई है। यह झलक टीवी शो 'नच बलिए 9' के सेट पर दिखाई दी, जहां दिव्या ने गाने के कुछ स्टेप्स दर्शकों को दिखाए। गाने को दिव्या कुमार के फैमिली प्रोडक्शन हाउस 'टी सीरिज' प्रोड्यूस कर रहा है।

दिव्या पहले कभी यादों में आना, गजब का है दिन, तेरे बिना साजना जैसे गानो में देखा जा चुका है।

दिव्या फिल्म सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम के अपोजिट भी नजर आने वाली हैं। फिल्म के दो पोस्टर रिलीज हो गए हैं। वहीं, फिल्म अगले साल रिलीज होगी।