
एक बार फिर Neha Kakkar पर Falguni Pathak का वार
90 के दशक की सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) अपने गानों को लेकर काफी पसंद की जाती हैं। इन दिनों उनके कई गुजराती गरबा सॉन्ग रिलीज हुए हैं, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है। अपने गरबा सॉन्ग के साथ-साथ सिंगर इन दिनों अपने गाने के रीमिक्स को लेकर भी काफी चर्चाओं में हैं। हाल मे सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने उनके एक पुराने फेमस गाने 'मैंने पायल हो छनकाई' (Maine Payal Hai Chhankai) का रीमिक्स बनाया, जिसका नाम 'ओह सजना' (O Sajna) है। इस गाने के रिलीज होने के बाद से ह नेहा को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही फाल्गुनी पाठक भी इसको लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं।
इससे पहले फाल्गुनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट भी शेयर किए थे। उस सभी पोस्ट्स में फाल्गुनी के फैंस उनके सपोर्ट में बात कर रहे थे और साथ ही नेहा कक्कड़ को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। इसके बाद एक बार फिर से फाल्गुनी पाठक अपने गाने का रीमिक्स बनाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि 'उन्हें इस गाने को नहीं छेड़ना चाहिए'।
हाल में फाल्गुनी के नए गाने 'वासलड़ी' को लेकर उन्होंने एक मीडिया हाउस से बात की, जिसके दौरान उन्होंने अपने गाने के रीमिक्स को लेकर भी बात की। सिंगर से पूछा गया कि 'आपके सुपर हिट गाने 'मैंने पायल है छनकाई' को रीक्रिएट करने के लिए सिंगर नेहा कक्कड़ काफी ट्रोल हुईं। आपके फैंस का कहना है कि नेहा उनकी स्वीट मेमोरी को खराब कर रही हैं?'
यह भी पढ़ें: सर्जरी से Mouni Roy ने खुद को बनाया है खूबसूरत!
इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'नेहा को नहीं करना चाहिए न ऐसा। अगर ये गाना लोगों के दिल के करीब है तो उन्हें इस गाने को नहीं छेड़ना चाहिए। क्यों छेड़ते हो आप? बाकी उनकी मर्जी है। हम क्या बोल सकते हैं?'। इसके बाद उनसे पूछा गया कि 'रीमिक्स के बारे में आपके क्या खयाल हैं?'। इस सवाल के जवाब में सिंगर कहती हैं कि 'मैं रीमिक्स को पूरी तरह से गलत नहीं मानती'।
उन्होंने कहा कि 'सारे रीमिक्स गाने गलत नहीं होते। कुछ अच्छे भी होते हैं। यंगस्टर्स अगर किसी रीमिक्स के जरिए मॉडर्न अप्रोच के साथ अपनी ऑडियंस तक पहुंचना चाहता है, तो गलत नहीं है। मगर उसकी एक लिमिट होनी चाहिए। मैं अपने गानों में शालीनता का पूरा खयाल रखती हूं। डबल मीनिंग और चीप लफ्जों का इस्तेमाल नहीं करती'।
यह भी पढ़ें: AR Rahman के निशाने पर आईं Neha Kakkar
Published on:
28 Sept 2022 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
