AR Rahman के निशाने पर आईं Neha Kakkar, सिंगर बोलें - 'तुम कौन…'
Published: Sep 28, 2022 12:15:30 pm
हाल में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने 90s की सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के गाने 'मैंने पायल हो छनकाई' का रीमिक्स बनाया था, जिसके बाद वो काफी ट्रोल हुई। इसी बीच सिंगर अब इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर ए आर रहमान (AR Rahman) के निशाने पर भी आ गई हैं।


AR Rahman के निशाने पर आईं Neha Kakkar
90s की गुजराती सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने कई हिंदी गाने गाये थे, जिसके बाद उनके गानों को दर्शकों को खूब प्यार मिला। उनके हर एक गाने को आज भी खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में इंडस्ट्री में रीमेक सिस्टम की शुरुआत हुई, जिसमें हिंदी फिल्मों के साथ-साथ पुराने गानों का भी रीमेक बनना शुरु हुआ। इसी बीच इंडस्ट्री के फेमस सिंगर नेेहा कक्कड़ ने भी कई पुराने गानों के हिंदी रीमेक बनाए, जिनमें से कुछ को पसंद किया गया तो कुछ को नापसंद भी किया गया। हाल में सिंगर ने फाल्गुनी पाठक का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला गाना 'मैंने पायल हो छनकाई' का रीमिक्स बनाया।