
katrina kaif lehenga designs
नई दिल्ली। बॉलीवुड में हर एक्ट्रेस का आउटफिट फैंस के दिल को दीवाना बनाने बना जाता है। क्योकि बढ़ते फैशन की शुरूआत भी यही से होती है और लोग इनकी हू ब हू कॉपी करके उस आउटफिट को पहनना ज्यादा पसंद करते है। जिस तरह से प्रियका चोपड़ा की शादी में पहने लंहगे की कॉपी बबीता फोगाट ने अपनी शादी के समय की थी। बबीता फोगाट ने रेड कलर के लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक सबकुछ हुबहू प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग लहंगे और उनकी ज्वेलरी से मैच करता हुआ पहना था। इतना ही नही एक पाकिस्तानी अभिनेत्री इकरा अजीज भी प्रियंका के जैसे लहगें को पहन ट्रोल हुई थी।
View this post on InstagramA post shared by GeetaPawanArjunSaroha❤️👨👩👦 (@geetaphogat) on
इसी तरह से कैटरिना कैफ के आउटफिट की भी हुई कॉपी। बैसे एक्ट्रेस कटरीना कैफ के आउटफिट की बात करें तो तो उनके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ हमेशा होती है, कटरीना का फैशन सेंस सभी को पसंद आता है, ऐसा ही एक नार्मल सा दिखने वाला मरून कलर का लहंगा कटरीना ने बीते साल दीवाली की पार्टी में पहना था, जिसे मशहूर डिज़ाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया था। कटरीना के लहंगे की इस डिज़ाइन को हर किसी ने बेहद सराहा था। और एक ब्राइड को तो इतना पसंद आया कि उसने इसी डिज़ाइन को अपने ज़िंदगी के सबसे अहम दिन यानी अपनी शादी पर इस डिज़ाइन को पहनने का निर्णय लिया। पहले तो डर यह था कि कहीं साधारण लहंगा पहनना महंगा ना पड़ जाए, लेकिन साधारण से लहंगे ने दुल्हन की खूबसूरती पर चार चांद लगा दिया।
View this post on InstagramA post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on
शादी के खास मौके को देखते हुए कटरीना के लहंगे से थोड़ी हट कर इस दुल्हन के लहंगे पर कुछ एक्स्ट्रा वर्क किया गया है, इसमें गोल्डन जरी का चौड़ा बॉर्डर लगाया गया है। यही गोल्डन जरी लहंगे के बॉटम से ले कर ब्लाउज और चुनरी पर भी यूज़ किया गया है। हालांकि दिवाली पर कटरीना ने जो लहंगा पहना था उसके साथ फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया था। लेकिन इस दुल्हन ने स्लीव में बदलाव करके वन थर्ड स्लीव पहना है।
कहते हैं समय के साथ फैशन भी बदलता है वही आज देखने को मिल रहा है अब हैवी वर्क लहंगे की जगह नई दुल्हन हल्के और लाइट एंब्रायडरी को पसंद करने लगी हैं। इसे ही ध्यान में रख कर डिज़ाइनर पार्टी वेयर तैयार कर रहे हैं।
कटरीना के लहंगे की डिजाइन से मिलते जुलते लहंगे की तरह रियल लाइफ दुल्हन ने भी ऐसा ही लहंगा पसंद किया लेकिन उसमें गोल्डन जूलरी ने इस ब्राइड की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है। ख़ासकर गोल्डन और मरून रंग की लटकन के साथ पूरे गले को कवर करने वाला नेकपीस और झुमका साथ में मांग का टीका बेहद आकर्षक लग रहा है।
Updated on:
25 Apr 2020 09:49 am
Published on:
25 Apr 2020 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
