29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर कॉमेडियन Biswa Kalyan Rath ने अभिनेत्री Sulagna से रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें

एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही ( Sulagna Panigrahi ) ने कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ ( Biswa kalyan rath ) संग 9 दिसंबर को कपल ने की थी शादी सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर सबको किया हैरान

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 20, 2020

Famous comedian Biswa Kalyan Rath Marries Actress Sulagna Panigrahi

Famous comedian Biswa Kalyan Rath Marries Actress Sulagna Panigrahi

नई दिल्ली। बॉलीवुड की एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही ( Sulagna Panigrahi ) भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। जी हां, सुलगना ने मशहूर कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ ( Biswa kalyan rath ) संग सात फेरे ले लिए हैं। खास बात यह है कि कपल ने नौ दिसंबर को ही शादी कर ली थी, लेकिन दोनों काफी समय तक अपनी शादी को चुपाए रखा। कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। जिसे सुनने के बाद सभी काफी हैरान हैं। बता दें सुलगना और बिस्वा ( Sulagna Biswa Marriage ) दोनों ने ही काफी फेमस हैं।

यह भी पढ़ें- Neha Kakkar की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद सोशल मीडिया पर बने Funny Memes, Hardik Pandya को किया टारगेट

सोशल मीडिया पर शानिवार को सुलगना और बिस्वा कल्याण ने शादी की तस्वीरें पोस्ट की थी। जिसमें शादी के साथ-साथ रिसेप्शन की तस्वीरें भी शामिल थीं। बिस्वा रथ ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ( Biswa Kalyan Rath Instagram ) पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में सुलगना दुल्हन के जोड़े में नज़र आ रही हैं। जिसमें उन्होंने पिंक लंहगे के साथ पेस्टल ब्लू दुप्पटे को कैरी किया है। वहीं बिस्वा भी दुल्हे के गेटअप में काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने गोल्डन शेरनी पहनी है। फोटो को शेयर करते हुए बिस्वा ने बेहद ही दिलचस्प कैप्शन लिखते हुए कहते हैं कि 'बिस्वा ने आदमी से शादी की।'

यह भी पढ़ें- Mamta Kulkarni के टॉपलेस फोटोशूट ने मचा दिया था तहलका, महज 20 रुपए की मैगजीन बिकी थी 100 रुपए में

बिस्वा ही नहीं अभिनेत्री ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसका कैप्शन पढ़ सभी को खूब हंसी आ रही है। पहली तस्वीर को शेयर करते हुए सुलगना लिखती हैं कि 'उनकी अकेली जिंदगी को जलते हुए देखना।' वहीं दूसरी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने 'बिस्वा कल्याण रथ से शादी की है। Wooooohhhhhoooooooo!' सोशल मीडिया पर बिस्वा और सुलगना पाणिग्रही की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें जहां सुलगना फिल्म 'मर्डर-2' और कई टीवी सीरियल्स से अपनी पहचान बना चुकी हैं। वहीं कॉमिकस्तान में बतौर स्टैंडअप कॉमेडी कर बिस्वा भी दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं।

Story Loader