
Salman khan
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। कई बार पॉपुलैरिटी की वजह से स्टार्स को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ सलमान के साथ हुआ। दरअसल, सलमान इन दिनों सऊदी में हैं। यहां सलमान के साथ ऐसा कुछ हुआ कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सलमान खान दुबई में अपनी आगामी फिल्म 'भारत' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। उनको सऊदी फिल्म फेस्टिवल में शामिल करने का न्यौता मिला था। वह अरब के दहरन शहर पहुंचे थे। यहां एयरपोर्ट पर सलमान की एक झलक पाने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में सलमान ना सिर्फ आम लोगों की भीड़ में फंस गए बल्कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी उन्हें घेर लिया।
ऐसे में सलमान को बचाने के लिए उनके बॉडीगार्ड शेरा को आगे आना पड़ा। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे फैंस की भीड़ सलमान का नाम लेकर चिल्ला रहे थे। भीड़ ने अभिनेता को घेर लिया। ऐसे में शेरा ने उन्हें भीड़ से बचाते हुए गाड़ी तक पहुंचाया।
Published on:
27 Mar 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
