
ये हैं इन 5 बॉलीवुड स्टार्स के ‘जबरा’ फैन, ऐसी दीवनगी हैं इनके सर पर, किसी भी हद तक जाने को हैं तैयार
स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म के लिए दो ऑस्कर जीतने के देश के मशहूर सिंगर A.R. Rahman की फैन फॅालोइंग से कौन वाकिफ नहीं है। आज भी ए आर रहमान के गानों के लोग दीवाने हैं। लेकिन सिंगर का एक दीवाना ऐसा भी है जिसने दीवानगी की सारी हदे पार कर दी। हाल में ट्विटर पर एक व्यक्ति ने खुद को ए. आर. रहमान का सबसे बड़ा फैन बताया है। उसने एक BMW कार खरीदी और उसने कार के नंबर प्लेट पर रहमान का नाम लिखवा दिया। ऐसे ही कई और स्टार्स हैं जिन्होंने स्टार्स की दीवानगी की हद में न जानें क्या-क्या कर दिया। तो आइए देखते हैं ये लिस्ट...
हेमा मालिनी का फैन
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के इस फैन का नाम धनही शाह है। बिहार के छपरा में रहने वाले शाह रिक्शा चलाते हैं। वह हेमा के इतने बड़े फैन हैं की उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए अपने रिक्शे से मीलों का सफर तय कर मुंबई पहुंचे थे।
रजनीकांत का फैन
तमिलनाडु में रहने वाला गोपी नाम का एक गैस सिलेंडर डिलिवरी मैन 9 साल की उम्र से ही रजनीकांत का फैन है। गोपी खुद तो रजनीकांत की हर फिल्म देखता ही है और साथ में अपने शहर से 1000 गरीबों को भी चेन्नई लाकर फिल्म दिखाता है।
शाहरुख खान का फैन
लखनऊ में रहने वाले विशाल सिंह अपने आप को शाहरुख खान का सबसे बड़ा फैन मानते हैं। उन्होंने अपना नाम भी बदलकर विशाहरुख रख लिया है। विशाल के घर का हर एक कोना शाहरुख के रंग में रंगा हुआ है।सलमान खान का फैन
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का एक ऐसा फेसबुक फैनभी है जो हर दिन सिर्फ सलमान की ही फोटो अपलोड करता है।
संजय दत्त का फैन
संजय दत्त के एक बड़े फैन का नाम संदीप संभाजी है। इनके एक हाथ में संजय दत्त का टैटू है, तो दूसरे पर उनका नाम। वह एक ऑटोवाले हैं। संजय दत्त के जन्मदिन पर लोगों को फ्री में अपने ऑटो की सवारी कराते हैं।
Published on:
20 May 2019 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
