8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘छैया-छैया’ के लिए Malaika Arora नहीं ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद, फराह खान ने इसलिए कर दिया था रिजेक्ट

Chaiyya Chaiyya 2: 1998 की फिल्म दिल से का आइकॉनिक गाना 'छैंया छैंया' आज भी लोगों को फेवरेट सॉन्ग है। मगर इसके लिए मलाइका अरोड़ा पहली पसंद नहीं थीं, कौन थी ये एक्ट्रेस क्यों हो गई थी रिजेक्ट, चलिए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
chaiya chaiya

chaiya chaiya 2

Chaiyya Chaiyya 2: मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान और अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर हाल ही में एक व्लॉग में फिर से मिलीं, जहां उन्होंने 1998 की फिल्म दिल से के आइकॉनिक गाने 'छैंया छैंया' को लेकर एक पुराना किस्सा साझा किया।

फराह खान और शिल्पा शिरोडकर

फराह खान ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने शिल्पा शिरोडकर को इस गाने के लिए उनके वजन की वजह से मना कर दिया था। फराह ने कहा -"तुम 100 किलो की लगती हो, ट्रेन पर कैसे चढ़ोगी?" इस पर शिल्पा ने मजाक में जवाब दिया, "अगर ‘छैंया छैंया 2’ बना, तो मैं ट्रेन पर सबसे पहले रहूंगी।"

यह भी पढ़ें: ये था बॉलीवुड का पहला ऑनस्क्रीन Kiss, सुशांत सिंह राजपूत की मूवी ने बनाया था ये खास रिकॉर्ड!

शिल्पा शिरोडकर क्यों हुई रिजेक्ट

शिल्पा ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि फराह ने उन्हें 15 दिन का समय दिया था, ताकि वो अपने लुक पर काम कर सकें। हालांकि, तब भी वो गाने के लिए फाइनल नहीं हो पाईं। शिल्पा ने माना कि उन्हें इसका हमेशा अफसोस रहेगा, लेकिन ज़िंदगी में कई और मौके मिले, जिससे वो संतुष्ट हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मलाइका अरोड़ा के करियर को इस गाने छैया छैया ने उठा दिया था। उनका ये गाना आज भी सुपरहिट है। शादी पार्टी में ये गाना खूब बजता है और मलाइका अरोड़ा आज भी इस गाने पर परफॉर्म करती दिखाई दे जाती हैं।

शिल्पा शिरोडकर और ‘बारिश’ गाने का कनेक्शन

व्लॉग में फराह खान ने 90 के दशक की फिल्मों को याद करते हुए मजाक किया कि शिल्पा को ‘बारिश सॉन्ग क्वीन’ कहा जाता था। सेट पर लोग कहते थे कि "शिल्पा अपनी बारिश की मशीन और टैंकर लेकर आई है!"