8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये था बॉलीवुड का पहला ऑनस्क्रीन Kiss, सुशांत सिंह राजपूत की मूवी ने बनाया था ये खास रिकॉर्ड!

Kiss Day: बॉलीवुड में कई फिल्मों के Kiss scene सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली बार किस सीन किस फिल्म में दिखाया गया था?

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Feb 13, 2025

Kiss Day 2025

Kiss Day 2025

Kiss Day 2025: हर साल 13 फरवरी को किस डे सेलिब्रेट किया जाता है। प्यार और स्नेह के इजहार का यह तरीका बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब दिखाया गया है। समय के साथ हिंदी सिनेमा में रोमांस के अंदाज बदले और किसिंग सीन आम हो गए। लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय सिनेमा का पहला ऑन-स्क्रीन किस कब हुआ था? या किस फिल्म में सबसे ज्यादा किसिंग सीन थे? आइए जानते हैं वैलेंटाइन वीक के सबसे खास मौके पर…..

Happy Kiss Day: भारतीय सिनेमा का पहला किसिंग सीन

बॉलीवुड में पहला किसिंग सीन 1933 में आई फिल्म ''कर्मा" में दिखाया गया था। इस मूवी में किसिंग सीन चार मिनट लंबा था और इसे देविका रानी और हिमांशु राय ने किया था। यह उस दौर के लिए काफी बोल्ड सीन (Kiss Day) माना गया था। दिलचस्प बात यह थी कि देविका रानी और हिमांशु राय असल जिंदगी में भी पति-पत्नी थे।

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day Special: अपने पार्टनर के साथ OTT पर देखें ये रोमांटिक फिल्में, दिन बन जाएगा खास

सबसे ज्यादा किसिंग सीन वाली फिल्में

अगर बात करें सबसे ज्यादा किसिंग सीन वाली फिल्मों की, तो इस लिस्ट में टॉप पर है नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान की 2013 में आई फिल्म ''3G।'' इस फिल्म में 30 किसिंग सीन थे, लेकिन इसके बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद आती है रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म ''बेफिक्रे'', जिसमें 25 किसिंग सीन थे। यह फिल्म मॉडर्न रोमांस को दर्शाने के लिए चर्चा में रही थी।

यह भी पढ़ें: अश्लील कमेंट करने वाले Ranveer Allahbadia का यूटर्न, मांगी माफी, वीडियो आया सामने

सुशांत सिंह राजपूत का किसिंग रिकॉर्ड

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 2013 में आई फिल्म ''शुद्ध देसी रोमांस'' ने 27 किसिंग सीन के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया था। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई।