
farhan akhtar can marry with shibani Dandekar in april or may
Farhan Akhtar(45) अपनी गर्लफ्रेंड Shibani Dandekar(38) से रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। आमतौर पर दोनों एक साथ पब्लिक प्लेस से लेकर ईवेंट्स में स्पॉट किए जाते हैं। आए दिन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल में फरहान ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
हाल ही में फरहान अख्तर और भूमि पेडनेकर शो ‘टेप कास्ट सीजन 2' में पहुंचे थे। यहां भूमि ने फरहान के साथ ‘डोंट प्ले’ गेम खेला जहां उन्होंने एक टेप में कैसेट लगाकर फरहान को शिबानी की आवाज सुनाई। इस टेप में शिबानी फरहान अख्तर से पूछती हैं कि 'फरहान हम शादी कब कर रहे हैं अप्रेल या मई में क्योंकि मैं बहुत कंफ्यूज हूं। शिबानी के इस सवाल का जवाब देते हुए फरहान कहते हैं कि 'हम शायद अप्रेल और मई में शादी कर सकते हैं।'
गौरतलब है कि हाल में फरहान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में उनके और शिबानी के हाथ में अंगुठी नजर आ रही थी। जिसके बाद से ऐसे भी कयास लगाए जाने लगे कि इस कपल ने सगाई कर ली है।
Updated on:
06 Mar 2019 03:38 pm
Published on:
06 Mar 2019 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
