27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्र‌ियंका और निक के रोमांस की खुली पोल, फरहान अख्तर ने उजागर की ये बात

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 'The Sky is Pink' प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की जोड़ी फरहान अख्तर ने खोले राज

2 min read
Google source verification
priynka_cover.jpg

नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की जोड़ी की चर्चा हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है शादी के बाद भी इनका रोमांस सोशल मिडिया पर छाया ही रहता है। हालांकि कुछ समय पहले प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने इस प्यार को एक नया नाम देना चाहती है मतलब वो जल्द ही मां बनना चाहती है। अभी इस तरह की खबरे सुनने को मिल ही रही थी कि फरहान अख्तर ने एक ख़ास मुलाकात में प्रियंका और निक के प्यार-इश्क मोहब्बत और शादी से जुड़े कई बड़े खुलासे कर दिए ।

एक इंटरव्यू के दौरान जब फरहान अख्तर से प्रियंका के रोमांस के बारे में पूछा गया तब उन्होनें बताया कि प्रियंका के रोमांस की शुरुआत इसी सेट से शुरू हुई है यह सेट प्रियंका की वजह से बड़ा रोमांटिक था। इस बात पर प्रियंका ने हंसते हुए कहा हां मैं तो रोमांस से गुलाबी हो रही थी तभी फरहान अख्तर ने बताया कि हमारे सेट पर एक स्पेशल रूम होता था जो खासकर प्रियंका के लिए बनाया गया था और इस कमरे में रहकर प्रियंका चोपड़ा-निक से फोन पर बात करती थी और शादी की तैयारियों के फोन कॉल भी इसी कमरे से करती थी। इस दौरान कई बार तो निक सेट पर भी प्रियंका से मिलने आए हैं।

रील लाइफ में कितना सफल होगी ये रोमांस वाली कहानी
चलिए ये तो थी निक और प्रियंका कि रियल लाइफ से जुड़ी स्टोरी। जो इसी फिल्म के सेट से शुरू हुई और शादी में बदल गयी लेकिन देखने वाली बात यह है कि प्रियंका और फरहान की इस सेट पर शूट हुई रील लाइफ लव स्टोरी दर्शकों को बॉक्स ऑफिस तक खींचने में कामयाब होती है कि नहीं। क्योंकि जल्द ही प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 'The Sky is Pink' बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है और फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान एक खास अंदाज के साथ पर्दे पर रोमांस करते नज़र आएंगे।