
Farhan Akhtar
जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग के साथ रेप केस में आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सजा सुनाते ही सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होनी शुरु हो गई। इन तस्वीरों में आसाराम, पीएम मोदी के साथ नजर आ रहे है। जिसपर बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए अदालत द्वारा आसाराम पर सुनाए गए फैसले का सम्मान किया और फिर यूजर्स से अनुरोध किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आसाराम की तस्वीर को शेयर न करें। वह उन ट्रोलर्स और यूजर्स पर भी काफी भड़के, जो ऐसा कर रहे हैं।
फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तो फिर आसाराम एक नाबालिग का बलात्कार करने वाला अपराधी है और इस मामले में उसे दोषी करार पाया गया। अच्छा हुआ, लेकिन लोगों को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आसाराम की तस्वीरों को शेयर करना बंद कर देना चाहिए। अपराधी साबित होने से पहले उसके साथ एक मंच शेयर करना कोई अपराध नहीं कहलाएगा। कृपया निष्पक्ष रहें और यह समझने की कोशिश करें कि हमारी तरह उन्हें भी पहले इस बारे में पता नहीं था।'
बता दें कि अभिनेता फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखते आए हैं। हर मुद्दे पर उन्होंने मजबूती से अपना पक्ष रखा है। इस बार उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की मर्यादा को देखते हुए यह ट्वीट किया। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मौजूद यूजर्स भी उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फरहान ने बिल्कुल सही बात कही और हमें इस बात को समझना चाहिए।
बता दें कि जोधपुर की एक अदालत ने कथावाचक आसाराम को नाबालिग से बलात्कार के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया और उम्र कैद की सजा सुनायी। अन्य दो दोषियों को कोर्ट ने 20-20 साल की सजा दी।आपको बता दें कि पीड़िता ने आसाराम पर उसे जोधपुर के नजदीक आश्रम में बुलाने और 15 अगस्त 2013 की रात उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था।
Published on:
25 Apr 2018 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
