9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरीदा और कुलभूषण का सामने आया ‘लव स्कैंडल’, देखिए वीडियो

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार फरीदा जलाल और कुलभूषण खरबंदा को 67 की उम्र में हुआ प्यार...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Mar 31, 2016

farida jalal

farida jalal

मुंबई। अभिनेत्री फरीदा जलाल और अभिनेता कुलभूषण खरबंदा के बीच अफेयर। यह बात गले नहीं उतरेगी और आप सोचेंगे कि बुढ़ापे में यह कैसा इश्क? वैसे तो प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता, लेकिन यह भी सच है कि फरीदा और कुलभूषण असल जिंदगी में एक-दूसरे के प्यार में नहीं पड़े हैं, बल्कि वो एक शॉट फिल्म का हिस्सा हैं। यह शॉर्ट फिल्म हैं स्कैंडल पॉइंट, जिसमें दोनों रोमांस करते दिखाई देंगे। खास बात यह है कि फरीदा और कुलभूषण हमउम्र हैं।


युवा निर्देशक अंकुर तिवारी के निर्देशन में बनी यह शॉर्ट फिल्म यशराज-फिल्म्स के संकलन 'लव शॉट्स' का हिस्सा है। स्कैंडल पॉइंट में एक वरिष्ठ दंपति की कहानी को दर्शाया गया है। फरीदा जलाल (67) ने एक बयान में कहा, पांच दशकों तक फिल्म उद्योग में काम करने और फिल्म, टीवी, विज्ञापन समेत सभी के लिए अभिनय करने के बाद मुझे इस फिल्म के लिए पहली बार युवा टीम और डिजिटल फॉर्मेट में काम करने का मौका मिला है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जलाल और 67 वर्षीय खरबंदा पुकार, पिंजर, गर्व, सोल्जर समेत अनेक फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। इस लघु फिल्म में एक वास्तविक साउंडट्रैक है। संगीत का निर्माण एवं प्रस्तुति गौरव दागोंकर ने दी है।

ये भी पढ़ें

image