2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘फर्जी’ स्टार शाहिद कपूर ने ‘कबीर सिंह’ अंदाज में दी होली की बधाई, फैंस बोले- ‘सिद्धार्थ ने टच किया प्रीति को…’

Holi 2023: होली के त्योहार का सेलिब्रेशन शुरु हो चुका हैं। आम नागरिक से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी होली को अपने अंदाज में मनाती नजर आ रही है। इस मौके पर कई सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। इस बीच एक्टर शाहिद कपूर ने भी अलग अंदाज में अपने फैंस को होली विश किया है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 07, 2023

Farzi Actor Shahid Kapoor Wishes Fans Happy Holi In Strange Kabir Singh Style

Farzi Actor Shahid Kapoor Wishes Fans Happy Holi In Strange Kabir Singh Style

Holi 2023: हमारे लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और होली का नाता पुराना नहीं है। चाहे वह फिल्मों के गाने हों या वास्तविक जीवन की धमाकेदार पार्टियां, बॉलीवुड हस्तियां होली को अपने अंदाज में मनाती हैं। कई सेलेब्रिटीज की तस्वीरें भी खूब वायरल होती हैं। होली के मौके पर बॉलीवुड के कई कलाकार जमकर पार्टियां करते हैं। इस मौके पर सभी एक साथ आते हैं और रंग खेलते हैं। इसके साथ ही सेलेब्रिटीज भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं देते हैं। 'फर्जी' स्टार शाहिद कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैन्स को होली की शुभकामनाएं दी हैं।


शाहिद ने अलग अंदाज में किया विश


शाहिद ने एक शानदार वीडियो शेयर करते हुए सिजलिंग अंदाज में विश किया है। शाहिद कपूर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म कबीर सिंह का बाइक वाला सीन दिखाया है। जिसमें वह गुस्से में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के आखिर में लिखा है, 'कुछ नहीं ब्रो... बस हैपी होली विश करने आ रहा था।' शाहिद कपूर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, 'होली मूड।'


फैन्स कर रहे मजेदार कमेंट्स


शाहिद कपूर का यह वीडियो तेजी की रफ्तार से वायरल हो रहा है। शाहिद के इस वीडियो को फैन्स ने खूब पसंद किया है। वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिकिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कहां गई तुम्हारी प्रीति' तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है, 'अभी तक की सबसे मजेदार होली विश है यह, हैप्पी होली।' एक यूजर ने लिखा है, 'सिद्धार्थ और कियारा की होली फोटो देखने के बाद कबीर सिंह।'

यह भी पढ़ें: जेल में बंद सुकेश ने होली पर जैकलीन फर्नांडिस को किया याद, लिखा प्रेम पत्र


साल 2019 में रिलीजी हुई थी शाहिद की 'कबीर सिंह'


वहीं एक यूजर ने लिखा कि, 'मुझे लगा जा रहे हैं प्रीति के पास, और वहां विक्रम बत्रा ना मिल जाए।' एक ने लिखा है, 'जल्दी से हैपी होली विश कर देता हूं फिर नकली नोट भी छापने हैं।' तो वहीं एक ने लिखा है, 'कबीर भाई सिद्धार्थ ने टच किया प्रीति को।' बता दें, शाहिद की फिल्म 'कबीर सिंह' साल 2019 में आई थी। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 278 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।


फर्जी को लेकर चर्चा में हैं शाहिद


इन दिनों शाहिद कपूर अपनी वेब सीरीज 'फर्जी' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये वेब सीरीज 10 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई है। इस वेब सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। वेब सीरीज 'फर्जी' का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरी और कृष्णा डीके ने किया है। इस सीरीज में शाहिद के परफॉर्मेंस की काफी तारीफ भी हुई।

यह भी पढ़ें: देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी के बाद पति शानवाज़ शेख के साथ मनाई अपनी पहली होली, कहा- 'सईया हैप्पी होली'