23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राघवेन्द्र राठौर, एक ऐसा फैशन डिजाइनर जिसने कुर्ते को भी फैशनेबल बना दिया

राघवेन्द्र राठौर का जन्म जोधपुर राजस्थान में हुआ था इनका सम्बंध राजस्थान के रॉयल फैमली से भी है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Feb 23, 2018

Bollywood News In Hindi,fashion designer,Raghavendra Rathore,Fashion Designer Raghavendra Rathore Life Story,

Bollywood News In Hindi,fashion designer,Raghavendra Rathore,Fashion Designer Raghavendra Rathore Life Story,

राघवेन्द्र राठौर एक जाने माने फैशन डिजाइनर है। इनकी शख्सियत सिर्फ देश ही नही बल्कि विदेशों में भी है। ये उन चुनिंदा डिजाइनर्स में है जिन्होंने अपने काम को BRAND INDIA के रुप में इस्तेमाल करना शुरु किया था। राघवेन्द्र राठौर का जन्म जोधपुर राजस्थान में हुआ था इनका सम्बंध राजस्थान के रॉयल फैमली से भी है। राघवेन्द्र राठौर की शुरुआती दौर की पढ़ाई देश में हुई थी उसके बाद वो अमेरिका चले गए थे जहां से वो असल शब्दों में कला के टच में आए थे। वहीं उन्होंने anthropology, astronomy, modern American fiction, robotics को समझा।

उसके बाद वो 1992 में New York City से Parsons School of Design में graduate हुए थे। फिर वो DKNY के लिए Donna Karan के assistant designer बन गए थे। राठौर को men's bespoke में luxury label specializing है।

राघवेन्द्र राठौर ने अपने काम से पूरी दुनिया को दिखाया और समझाया कि असल में "Indian style" क्या है। Imperial India Company राठौर परिवार की दूसरी brand है। इनकी कम्पनी का रुझान खास तौर पर Indo-western clothing की ओर रहा है।

राठौर अपने कलेक्शन में जम कर Experiment भी करते हैं। जैसे वेस्टकोट के साथ A long pin-tuck white kurta काले बटन और हैंक जैसे मिले जुले Combination देख सकते है। इसी वजह से भारत में आलीशान घरानों की शादियों से लेकर फिल्मी जगत की शादियों में राठौर के कलेक्शन की डिमांड रहती है।

राठौर को मिले कुछ खास पुरस्कारों की लिस्ट इस तरह है-

1993 - Donna Karan New York - Parsons competition

1995 - Hong Kong Young Fashion Designers' Contest winner
2012 - the government of Rajasthan honoured him with the Chief Minister's award for excellence.
2014 - Designer of the Year award by GQ

इसके साथ ही राठौर का रुझान सामाजिक सेवा की ओर भी है। राठौर ने The Raghavendra Rathore Foundation (RRF) की स्थापना भी की है ताकि वो समाज के जरुरतमंद हिस्सों की मदद भी कर सके। राठौर अपने काम से समाज को बदलने की बात भी करते हैं। वो अपनी कोशिशों में rural handicraft को भी रोजगार के तौर पर Promote करते हैं।