19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब हॉलीवुड से पंगा लेंगे अक्षय कुमार, बनाया ये धांसू प्लान

चर्चित एडवेंचरस, एक्शन फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' अब अगले साल रिलीज होगी। पहले यह मूवी इसी वर्ष 22 मई को रिलीज होने वाली थी। इसकी डेट बदलकर अब 2 अप्रेल, 2021 कर दी है।

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar

Akshay Kumar

कोरोना वायरस विश्व के कई देशों में फैल चुका है। इसने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। देश के कई शहरों में कई लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। बॉलीवुड स्टार्स में भी इसे लेकर दहशत है। इसका असर सिनेमा व्यवसाय और कालाकारों के काम पर भी देखने को मिल रहा है। सितारे एतिहात बरत रहे हैं। इसी के चलते बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई फिल्मों की रिलीज और इवेंट्स स्थगित कर रहे हैं। दिल्ली, नोएडा और केरल में 31 मार्च तक सिनेमा बंद कर दिया गया है। वहीं राजस्थान और हरियाणा में भी जल्द ही इसको लेकर फैसला किया जाएगा।

बदली फिल्मों की रिलीज डेट
कोरोना की वजह से कई फिल्मों की रिलीज डेट बदली जा रही है। इसमें बॉलीवुड फिल्म 'सूर्यवंशी' के अलावा हॉलीवुड मूवीज भी शामिल हैं। चर्चित एडवेंचरस, एक्शन फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' अब अगले साल रिलीज होगी। पहले यह मूवी इसी वर्ष 22 मई को रिलीज होने वाली थी। इसकी डेट बदलकर अब 2 अप्रेल, 2021 कर दी है। डेट बदलने से इस हॉलीवुड फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' के साथ होगा। इसके अलावा डिजनी की फिल्म 'मुलान', 'द न्यू म्युटेंट्स' और 'एंटलर्स' की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है। इससे पहले जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म 'नो टाइम टू डाई' की रिलीज डेट भी बदली जा चुकी है। इसके अलावा 'ए क्वायट प्लेस पार्ट टू' का प्रीमियर भी रद्द हो गया है। अर्जुन माथुर की 'लॉर्ड कर्जन की हवेली’का यूके शेड्यूल भी स्थगित कर दिया गया है।