
Fatima Sana
'दगंल' और 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' जैसी फिल्में देने वाली अदाकारा Fatima Sana Shaikh ने धर्मा प्रोडक्शन की एक शॉर्ट फिल्म साइन की हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी को शशंक खैतान डायरेक्टर करेंगे। शशांक ने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'धड़क' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्में की हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म का विषय और टाइटल क्या होगा, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह तो कंफर्म है कि करण जौहर अपने बैनर के तले यह मूवी फिल्म बनाने जा रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शन की शॉर्ट फिल्म भी महत्वपूर्ण है। कियारा आडवाणी ने 'लस्ट स्टोरीज' की थी जिसके बाद अदाकारा के हाथ एक से बढ़कर एक फिल्में लग गईं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो फातिमा के पास फिलहाल दो फिल्में हैं। वे अनुराग कश्यप के साथ एक फिल्म कर रहीं हैं जिसके टाइटल का अभी खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा वह 'भूत पुलिस' में सैफ अली खान के साथ नजर आने वाली हैं।
Published on:
03 Dec 2019 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
