30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब माधुरी दीक्षित पर भड़के थे फिरोज खान, इस वजह से कहा— तुम जैसी हिरोइन को मैं…

Feroz Khan ने माधुरी को नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि भला एक हिरोईन को इतने पैसे कौन देता है।

2 min read
Google source verification
Madhuri Dixit Feroz Khan

Madhuri Dixit Feroz Khan

बॉलीवुड के दमदार एक्टर, निर्माता, निर्देशक रहे Feroz Khan हर फील्ड में माहिर थे। उनको लेकर कई किस्से आज भी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं। भारत ही नहीं बॉलीवुड तक उनकी दमदार छवि का ढंका बज चुका है। कल यानी 26 अप्रेल को फिरोज खान की डेथ एनिवर्सी है। फिरोज और Madhuri Dixit के बीच का एक विवादित किस्सा काफी सुर्खियों रहा है। आइए जातने हैं क्या था वो?

दरअसल, फिरोज खान ने डॉयरेक्शन में बनी फिल्म 'दयावान' में माधुरी दीक्षित और Vinod Khanna ने काम किया था। इस फिल्म के लिए उस दौरान में माधुरी को 1 करोड़ रुपए फीस दी गई थी। इस मूवी में माधुरी और विनोद खन्ना के बीच हॉट किसिंग सीन्स फिल्माए गए थे। इन सीन्स को लेकर काफी बवाल भी मचा था। वहीं माधुरी को इसके चलते काफी शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी थी। फिरोज खान माधुरी को एक करोड़ की फीस देने के लिए इसलिए राजी हुए थे ताकि माधुरी किसी सीन के लिए ना-नुकुर नहीं करेंगी।

इसके बाद माधुरी ने फिल्म के डॉयरेक्टर फिरोज खान को नोटिस भेजकर इस किसिंग सीन को हटाने का दबाव बनाया, लेकिन फिरोज खान इस सीन को हटाने पर राजी नहीं थे। वहीं उन्होंने माधुरी को नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि इस सीन के लिए आपको एक करोड़ दिए गए हैं। भला एक हिरोईन को इतने पैसे कौन देता है। ये सीन नहीं हटेगा। ये सीन नहीं हटेगा।