
'फाइटर' ने 4 दिनों में कर दिया कमाल
Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म फाइटर को रिलीज हुए महज 4 दिन ही हुए हैं और ऐसे में संडे को शानदार इतिहास रच दिया है। फिल्म में देश भक्ति की भावना से हर भारतीय को खुद पर गर्व हो रहा है। दीपिका-ऋतिक का रोमांस फिल्म में जान फूंकता नजर आ रहा है। फाइटर में फाइट से लेकर दोस्ती की झलक दिखाई गई है। जिस वजह से ये फिल्म थिएटर में गर्दा उड़ा रही है। ओपनिंग से लेकर डे 4 तक फिल्म का कलेक्शन लाजवाब रहा हैं। संडे को भी फाइटर ने धुआंधार कमाई की है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार पहले संडे ही फाइटर ने शतक जड़ दिया है।
फाइटर ने संडे को किया तूफानी कलेक्शन (Fighter Box Office Collection Day 4)
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म फाइटर मेकर्स और फैंस की उम्मीदों पर खरी-उतरी है। संडे यानी रविवार को ऋतिक-दीपिका की फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 28 जनवरी को 28.50 करोड़ का भौकाल कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 118.00 करोड़ हो गई है।
फाइटर वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Fighter Worldwide Collection Crosses 150 Crore)
वहीं, फाइटर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शानदार है फिल्म ने अब तक 156 करोड़ 80 लाख रुपए की कमाई कर ली है। सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और फाइटर को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
Published on:
29 Jan 2024 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
