6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! अक्षय कुमार से पीछे रह गई रणवीर सिंह की 83, ये रहा पहले दिन का कलेक्शन

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ’83’ 1983 के विश्व कप पर बनाई गई है, जब इंडिया ने एतिहासिक जीत हासिल की थी। फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा पकंज त्रिपाठी भी नजर आए हैं।

2 min read
Google source verification
ranveer_7064695-m.jpg

RANEER SINGH 83 BOX OFFICE COLLECTION

फिल्म 83, 24 दिसंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज के साथ ही सबकी नजर इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई थी। यह फिल्म इंडिया के 3741 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज की गई है। हालांकि मार्केट में यह अकेली फिल्म नहीं है। इस फिल्म की टक्कर पहले से रिलीज फिल्म ‘स्पाइडर-मैन’ और ‘पुष्पा’ के साथ अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की फिल्म ‘अतरंगी रे’ से भी है। फिल्म से उम्मीद थी कि पहले दिन फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के रिकॉर्ड को पछाड़ देगी, लेकिन रणवीर सिंह ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए। फिल्म के प्रमोशन को देखते हुए यही लग रहा था कि यह फिल्म पहले दिन ही कमाल कर देगी, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। फिल्म को जहां मेट्रो सिटीज में अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म छोटे शहरों ने फिल्म के मेकर्स को निराश किया है। मेट्रो शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता और बंगलुरू में फिल्म ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।

पहले दिन की कमाई की बात करें तो पहले दिन 83 ने 14-15 करोड़ की कमाई की हैं। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों स्पाइडर-मैन और पुष्पा छाए हुए हैं। हालांकि मेकर्स को यह उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिन मे अच्छा कमाल दिखाएगी। उसका यह भी कारण है कि यह वीक क्रिसमस वीक है। ऐसे में फिल्म की ग्रोथ के चांसेज ज्यादा बढ़ जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘सूर्यवंशी’ ने पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं पुष्पा का कलेक्शन 50 करोड़ रहा था।
यह भी पढ़ेंः जब नीना गुप्ता ने इंडस्ट्री को लेकर कहा-लोग आज भी सास- बहू और ननंद भाभी में ही फंसे हैं
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ’83’ 1983 के विश्व कप पर बनाई गई है, जब इंडिया ने एतिहासिक जीत हासिल की थी। फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा पकंज त्रिपाठी भी नजर आए हैं। रणवीर सिंह जहां कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं वहीं पकंज त्रिपाठी मैनेजर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः फिल्म 83 को लेकर मसाबा गुप्ता ने कर दिया इमोशनल पोस्ट, बोली काश...

इसके अलावा इस फिल्म में सुनील गावस्कर का रोल ताहिर राज भसीन, यशपाल शर्मा का रोल जतिन सरना, मोहिंदर अमरनाथ का रोल साकिब सलीम, रवि शास्त्री का रोल धैर्य करवा, के श्रीकांत का रोल जीवा, मदन लाल का किरदार हार्डी संधू, बलविंदर सिंह का रोल एमी विर्क, सैयद किरमानी का रोल साहिल खट्टर, संदीप पाटिल का रोल चिराग पाटिल, दिलीप वेंगसरकर का रोल आदिनाथ कोठारे, कीर्ति आजाद का रोल दिनकर शर्मा, रोजर बिन्नी का रोल निशांत दहया निभा रहे हैं।