10 December 2025,

Wednesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘कंतारा’ के लिए एक्टर ने छोड़ा नॉन वेज, नारियल पानी पीकर और प्रसाद खाकर चलाया काम

केजीएफ 2 के बाद कन्नड़ इंडस्ट्री से फिल्म कंतारा हर तरफ धूम मचा रही है। जिसे देखो वो फिल्म की तारीफ कर रहा है। इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने जी तोड़ मेहनत की। यहां तक उन्होंने फिल्म के लिए नॉन वेज तक खाना छोड़ दिया था, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया।

2 min read
Google source verification
film kantara for dev kola sequence shoot rishab shetty quit non veg

film kantara for dev kola sequence shoot rishab shetty quit non veg

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते से ज्यादा का समय गुजर चुका है, लेकिन फिल्म का क्रेज अभी तक बना हुआ है। फिल्म को लेकर पूरी स्टारकास्ट ने जी तोड़ मेहनत की, जिसका रिजल्ट देखने को मिल रहा है।

14 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर दर्जनों कमाई के रिकॉर्ड दर्ज करवाए हैं, लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने नॉन वेज तक खाना छोड़ दिया था और नारियल पानी पीकर काम चलाया था। इसका खुलासा खुद उन्होंने इंटरव्यू के दौरान किया।

हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू के दौरान ऋषभ शेट्टी ने बताया कि उन्होंने देव कोला सीक्वेंस शूट करने से पहले 20 से 30 दिन पहले ही नॉन वेज छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि देव कोला अलंकार पहनने के बाद वह सिर्फ सिर्फ नारियल पानी ही पीते थे।

यह भी पढ़ें- कंतारा का बनेगा हिंदी रीमेक!

उन्होंने कहा, 'देव कोला अलंकार पहनने के बाद मैं नारियल पानी के अलावा कुछ नहीं खाता-पीता था, मुझे बस इस सीक्वेंस के शूट से पहले और बाद में प्रसाद खाने को दिया जाता था।'

उन्होंने कहा एक्सप्रेशन की वजह से नहीं बल्कि एक्शन की वजह से कांतारा को शूट करना कठिन रहा। उन्होंने नॉन वेज छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि, देव कोला सीक्वेंस को शूट करने के लिए उन्हें 50 से 60 किलो वजन उठाना होता था। इसके लिए ही उन्होंने नॉन वेज छोड़ा ताकि वह अपना वजन कम कर सकें।

उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि एक सीन में मुझे फायरस्टिक से पीटा जा रहा है वो फायरस्टिक असली था और इससे मेरी पीठ जल गई थी। ये एक खतरनाक शूट था, लेकिन मेरे दिमाग में केवल यही चल रहा था कि मुझे ये करना है।

कंतारा का हिंदी वर्जन 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ और बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अब तक फिल्म के हिंदी वर्जन ने टिकट काउंटर पर कुल 38.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। कांतारा' की कहानी मूलत: तटीय कर्नाटक में स्थापित है और भूमि की राजनीति और मनुष्य बनाम प्रकृति के मुद्दे से संबंधित है।

यह भी पढ़ें- मुश्किलों में फंसी फिल्म 'राम सेतु'