26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के इस प्रधानमंत्री की रहस्मयी मौत पर बनने जा रही है फिल्म…

इस फिल्म में काम करेंगे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार...

2 min read
Google source verification
Lal Bahadur Shastri

Lal Bahadur Shastri

बॉलीवुड में बायोपिक बनने की जैसे होड़ सी लग गई है। आए दिन किसी न किसी लेजेंड पर बायोपिक बनने की खबरें मीडिया में आती रहती है। जहां एक ओर इंदिरा गांधी के जीवन पर फिल्म बनाने की घोषणा की गई। वहीं सादा जीवन उच्च विचार की बातों पर जीवन व्यतीत करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है।

लाल बहादुर शास्त्री की 52वीं पुण्यतिथि पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने उनकी रहस्मयी तरीके से हुई मौत पर फिल्म बनाने की बात कही है। फिल्ममेकर विवेक ने कहा कि इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म के नाम की घोषणा भी कर दी है। विवेक ने बताया कि इस फिल्म का नाम 'द ताशकंद फाइल्स' होगा।

बातचीत के दौरान अग्निहोत्री ने कहा कि, "स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े रहस्य पर बनने वाली फिल्म के लिए जरूरी है कि हम महान कलाकारों के साथ काम करें।" उन्होंने इस फिल्म की जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया, "इस दिन देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी। उनकी मौत सामान्य तरीकेे से हुई या किसी ने उनको जहर दिया गया था, इस पर विवाद है। इस फिल्म में उनके जीवन के कई पहुओं को दर्शाया जाएगा। 52 साल बाद भी उनकी मौत रहस्मयी बनी हुई है। विवेक ने बताया कि वो इस फिल्म को बनाने के लिए कई सालों से शोध कर रहे हैं। इसके बाद ही उन्होंने 'द ताशकंद फाइल्स' फिल्म की घोषणा की।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का नाम ऐसी हस्तियों में शुमार है जिन्होंने एक छोटे से वर्ग से उठकर मेहनत करने के बाद देश का सबसे बड़ा पद हासिल किया था। 'जय जवान जय किसान' का नारा देने वाले शास्त्री का जन्म 1966 में हुआ था। शास्त्री ने 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध को अपनी बेहतरीन सूझबूझ से संभाला। उच्च पद पर होने के बावजूद शास्त्री जी के पास न खुद का घर था और न गाड़ी।