scriptFILMFARE AWARDS LIST 2019: सबके सामने आलिया ने रणबीर को कहा- ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं रणबीर’, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा हॅाल | filmfare 2019: alia bhatt says i love you ranbir | Patrika News

FILMFARE AWARDS LIST 2019: सबके सामने आलिया ने रणबीर को कहा- ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं रणबीर’, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा हॅाल

locationमुंबईPublished: Mar 25, 2019 03:53:59 pm

Submitted by:

Riya Jain

Alia Bhatt ने सभी के सामने Ranbir Kapoor को लेकर अपने दिल की बात कही।

filmfare-2019-alia-bhatt-says-i-love-you-ranbir

filmfare-2019-alia-bhatt-says-i-love-you-ranbir

बॅालीवुड इंडस्ट्री की क्यूट एक्ट्रेस Alia Bhatt को हाल में Filmfare के 64वें संस्करण में फिल्म ‘Raazi’ के लिए Best Actress के अवॅार्ड से नवाजा गया। इसी के साथ ‘राजी’ फिल्म की निर्देशक Meghna Gulzar को Best Director का अवॉर्ड भी मिला। इस दौरान आलिया भेहद खूबसूरत लिबास में नजर आईं।

filmfare-2019-alia-bhatt-says-i-love-you-ranbir

इसी के साथ फंक्शन में Ranbir Kapoor ने भी Best Actor का अवॉर्ड जीता। यह अवॅार्ड उन्हें फिल्म ‘Sanju’ के लिए मिला। लेकिन खास बात ये थी की पहली बार आलिया ने सभी के सामने रणबीर को लेकर अपने दिल की बात कही।

 

filmfare-2019-alia-bhat-ranbir

आलिया ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, ‘मेघना, मेरे लिए राजी एक ऐसी फिल्म है जिसमें तुम्हारा खून और पसीना लगा है। तुम मेरे लिए बेहद खास हो। विक्की कौशल, तुम्हारे बिना ये फिल्म पूरी ही नहीं हो सकती थी। मेरे मेंटर, पिता और मुझे फैशन पर ज्ञान देने वाले करण जौहर, तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद। आज की रात सिर्फ और सिर्फ प्यार की रात है और मेरे स्पेशल वन, आई लव यू, रणबीर कपूर।’

filmfare-2019
गौरतलब है कि रणबीर और आलिया पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन ऐसा पहली बार है जब इस तरह एक्ट्रेस ने सभी के सामने इस बात को कुबूल किया हो। इन दिनों रणबीर-आलिया फिल्म ‘ब्रहास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी अहम रोल निभाया है। हाल ही में ब्रहास्त्र की टीम ने फिल्म का पहला लुक रिलीज किया था।
देखिए पूरी अवॉर्ड लिस्ट-


बेस्ट एक्टर – रणबीर कपूर (संजू)

बेस्ट एक्टर इन फीमेल – आलिया भट्ट (राज़ी)

क्रिटिक्स कैटेगरी बेस्ट एक्टर मेल – रणवीर सिंह(पद्मावत), आयुष्मान खुराना (अँधाधुन)

बेस्ट डायरेक्टर – मेघना गुलज़ार (राज़ी)
क्रिटिक्स कैटेगरी बेस्ट एक्टर इन फीमेल – नीना गुप्ता (बधाई हो )

पॉपुलर च्वायस कैटेगरी बेस्ट फिल्म – राज़ी

अनुभव सिन्हा – बेस्ट स्टोरी (मुल्क )

बेस्ट स्क्रीनप्ले – अंधाधुन

बेस्ट डायलॉग – बधाई हो
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल विक्की कौशल (संजू) गजराज राव (बधाई हो )

ईशान खट्टर – बेस्ट डेब्यू मेल बियाण्ड द क्लाउड्स

सारा अली खान बेस्ट डेब्यू फीमेल केदारनाथ

अमर कौशिक – बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर (स्त्री )
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो