scriptfilmfare withdraw kangana ranaut nomination after her malicious comments and false accusation | फिल्मफेयर ने वापस लिया कंगना रनौत का अवॉर्ड नॉमिनेशन, एक्ट्रेस ने मैगजीन पर लगाए थे झूठे और बेबुनियाद आरोप | Patrika News

फिल्मफेयर ने वापस लिया कंगना रनौत का अवॉर्ड नॉमिनेशन, एक्ट्रेस ने मैगजीन पर लगाए थे झूठे और बेबुनियाद आरोप

locationनई दिल्लीPublished: Aug 22, 2022 10:02:09 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना रनौत आए दिन अपनी बयानबाजी के चलते विवादों में रहती हैं। अब एक बार फिर अदाकारा सुर्खियों में हैं। हाल ही में कंगना को फिल्मफेयर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन अब एक्ट्रेस का नान नॉमिनशन से वापस ले लिया गया है।

filmfare withdraw kangana ranaut nomination
filmfare withdraw kangana ranaut nomination
कंगना को हाल ही में बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक फिल्मफेयर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था। उन्हें फिल्म 'थलाइवी' के नॉमिनेशन मिला था, लेकिन अब मैगजीन ने नॉमिनेशन वापस ले लिया है। मैगजीन ने ऐसा कंगना के बयानों के चलते किया है। कंगना रनौत ने फिल्मफेयर मैगजीन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।

अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी में कंगना ने लिखा-'मैं 2014 से फिल्मफेयर जैसी अनैतिक, भ्रष्ट और पूरी तरह से अनुचित प्रथाओं से दूर हो गई हूं लेकिन मुझे इस साल उनके पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए कई फोन आ रहे हैं। वह मुझे 'थलाइवी' के लिए पुरस्कार देना चाहते हैं। मैं तो हैरान हूं ये जानने के लिए कि वो अभी भी मुझे नॉमिनेट कर रहे हैं। किसी भी तरह से इस तरह की करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करना मेरी गरिमा, काम की नैतिकता और एथिक्स के नीचे है इसलिए मैंने फिल्मफेयर पर मुकदमा करने का फैसला लिया है…धन्यवाद।'
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.