scriptFIR In 67A Filed Against Ranveer Singh For Nude Photoshoot | न्यूड फोटोशूट के लिए Ranveer Singh के खिलाफ दर्ज हुई 67A में FIR, लटकी गिरफ्तारी की तलवार; जानें क्या है 'अश्लीलता' कानून? | Patrika News

न्यूड फोटोशूट के लिए Ranveer Singh के खिलाफ दर्ज हुई 67A में FIR, लटकी गिरफ्तारी की तलवार; जानें क्या है 'अश्लीलता' कानून?

Published: Jul 27, 2022 10:50:57 am

Submitted by:

Vandana Saini

कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था, जो उनके लिए गले की फांस बन चुका है. सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी आलोचना झेलने के बाद अब एक्टर को कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है. उनके खिलाफ 'अश्लीलता' कानून में FIR दर्ज हो चुकी है.

न्यूड फोटोशूट के लिए Ranveer Singh के खिलाफ दर्ज हुई 67A में FIR
न्यूड फोटोशूट के लिए Ranveer Singh के खिलाफ दर्ज हुई 67A में FIR
अक्सर ही अपने अतरंगी अंदाज और यूनिक फैशन सेंस की वजह से चर्चाओं में रहने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पिछले कुछ दिनों से एक मैगजीन के लिए करवाए अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये बोल्ड फोटोशूट उन्होंने पैपर मैगजीन के लिए करवाया था, जिसकी फोटो मैगजीन के सोशल मीडिया अकाउंट ने भी साझा की है. इसके अलावा उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसके चलते एक्टर की लगातार आलोचना हो रही है. साथ ही ट्रोलर्स उनके अतरंगी मीम्स बना रहे हैं. वहीं अब एक्टर इस फोटोशूट करवा कर मुसीबत में फंस चुके हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.