'मत करना इस फिल्म को रिलीज!', Shah Rukh Khan की ‘पठान’ को लेकर एक्टर दी वार्निंग
Published: Jul 25, 2022 04:11:31 pm
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल में फिल्म से दीपिका पादुको (Deepika Padukone) का भी पहला लुक जारी हो चुका है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर ने शाहरुख को इस फिल्म की रिलीज के लिए नसीहत दी है.


Shah Rukh Khan की ‘पठान’ को लेकर एक्टर दी वार्निंग
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस इन दिनों उनकी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathan) को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दिपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित ये फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2023 में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.